Local Trains Start : कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की वजह से बंद हुई पैसेंजर ट्रेनें अगस्त महीने में पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. उत्तर रेलवे ने 125 से अधिक लोकल ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से चलाना प्रारंभ भी कर दिया है. जबकि छह ट्रेनें एक अगस्त से दौड़ने भी लगी हैं.


इन ट्रेनों के चलने से दिल्ली सहित अन्य शहरों के लोगों को बेहतर व सस्ते यातायात का साधन मिलेगा. काफी समय से यात्री भी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे थे. क्योंकि अब तक वह तीन गुना किराये के साथ सफर कर रहे थे.


रेलवे ने कई रूटों पर लोकल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. ट्रेन संख्या 04499 दिल्ली जंक्शन-रेवाड़ी स्पेशल रात 8:05 बजे चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04500 रेवाड़ी-दिल्ली जंक्शन स्पेशल शाम 4:30 बजे चलेगी. ट्रेन संख्या 14545/14546 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी. शुक्रवार से ही ट्रेन संख्या 05460 शाहजहांपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन शुरू होगी.


6 अगस्त से ट्रेन संख्या 74001 पुरानी दिल्ली से रात 8:05 बजे रेवाड़ी के लिए चलेगी. 5 अगस्त से ट्रेन संख्या 74002 रेवाड़ी से शाम 4:30 बजे पुरानी दिल्ली के लिए चलेगी. स्वतंत्रता दिवस से भी कई लोकल ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी. जिनमें सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन पेसेंजर ट्रेन आदि शामिल है.  ट्रेन संख्या 14303 दिल्ली जंक्शन हरिद्वार एक्सप्रेस 15 अगस्त से चलेगी. ट्रेन संख्या 14331 दिल्ली जंक्शन-कालका एक्सप्रेस 17 अगस्त से चलेगी. 


उन्नाव स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का होगा ठहराव


यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नियमित ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर ठहराव का निर्णय लिया है. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर, झेलम एक्सप्रेस जखलॉन व गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बबीना स्टेशन पर ठहरेगी. ट्रेन संख्या 12566/12565 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5 अगस्त से उन्नाव स्टेशन पर शाम 6:41 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 12665 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रात 10:08 बजे पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए रखा गया है.


4 अगस्त व 7 अगस्त को चलेंगी यह ट्रेन


ट्रेन संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11057/11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11077/11078 पूणे-जम्मूतवी-पूणे झेलम एक्सप्रेस 4 अगस्त से व ट्रेन संख्या 12327/12328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 7 अगस्त से शुरू होंगी.


 


यह भी पढ़ें


‘सुनिए बात, हम नरेन्द्र मोदी से नहीं डरते...’, राहुल का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, BJP सांसद ने किया पलटवार


Chinese Manjha: पतंगबाजी पर रोक को लेकर हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, सामने आई ये बात