PM Modi on Joe Biden Health: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हुआ है. डॉक्टरों का मानना है कि ये बहुत तेजी से फैलने वाला कैंसर है. उनकी सेहत को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.

Continues below advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इस घड़ी में हम डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं."

जो बाइडेन के ऑफिस ने एक बयान में कहा, "पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बाइडेन में यूरीन से जुड़ी कुछ समस्याएं बढ़ गई थीं. जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाई गई. शुक्रवार को उन्हें प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई. यह कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है और इसे काफी गंभीर माना जा रहा है." ये बीमारी तेजी से फैलने वाली है, लेकिन अच्छी बात ये है कि यह हार्मोन पर असर करने वाली किस्म की है, जिससे इसका इलाज संभव है.

जो बाइडेन के बेटे की भी कैंसर से हुई थी मौत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन और उनके परिवार वाले डॉक्टरों से इलाज के विकल्पों पर बात कर रहे हैं. बता दें कि बाइडेन की उम्र 82 साल है. वे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति रहे हैं. साल 2025 की शुरुआत में उन्होंने अपना पद छोड़ा था और फिर डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभाला. जो बाइडेन ने अपने बेटे ब्यू बाइडेन को 2015 में कैंसर के कारण खो दिया था. तभी से वे कैंसर के इलाज के लिए विशेष पहल चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ज्योति मल्होत्रा के समर्थन में उतरी 'पाकिस्तानी बहन' हिरा बतूल, जानें कौन है? गिरफ्तारी पर दिया रिएक्शन