Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसकी पाकिस्तानी बहन समर्थन में आई है. दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले तब हुई थी जब ज्योति पाकिस्तान गई थी. उस दौरान दोनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एक दूसरे को बहन बता रहे थे. पाकिस्तानी पत्रकार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हिरा बतूल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर ज्योति की गिरफ्तारी का विरोध किया है. हीरा की इंस्टाग्राम आईडी के मुताबिक, वो एक जर्नलिस्ट हैं.
मामले की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और पत्रकारों के साथ भी संपर्क में थी. खुफिया एजेंसियों द्वारा ज्योति के सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच के बाद ये बात सामने आई है कि ज्योति के हर पाकिस्तानी पोस्ट के लिए वहां के इंफ्लूएंसरों को वीडियो/पोस्ट वायरल करने का काम मिला हुआ था. ज्योति जो भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालती, उस पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लगातार चर्चा करते थे और उसको वायरल करते थे.
ISI से संवेदनशील जानकारी शेयर कर रही थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली है और फेमस यूट्यूबर है. पुलिस ने उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप लगाया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि ज्योति सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दे रही थी.
साल 2023 में वह पहली बार पाकिस्तान गई थी, जहां उसकी मुलाकात नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमिशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके बाद से वह पाकिस्तान के साथ खुफिया जानकारियां शेयर करने लगी. आरोप है कि दानिश ने ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से उसकी मुलाकात कराई. ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-
ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति समेत वो 10 लोग कौन, जिन पर देश से गद्दारी का आरोप