नई दिल्ली: कल यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल के हो जाएंगे. फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन के लिए शुभकामानएं दी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच के मजबूत संबंध को रेखांकित किया है.


सना मारिन ने कहा, “हम चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इस संकट से बाहर निकल जाएंगे. भारत और फिनलैंड के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को और आगे और मजबूत करने की बहुत संभावना है. हाल ही में दोनों देशों ने राजनयिक संबंध के 70 साल पूरे होने को सेलीब्रेट किया है. भारत में फिनलैंड की मजबूत व्यावसायिक उपस्थिति है. इसके साथ ही फिनलैंड में भारतीय प्रवासी आगे बढ़ रहे हैं. हमारे देश नियमबद्ध अंतरराष्ट्रीय सीमा के निष्ठावान समर्थक हैं.”



प्रधानमंत्री सना मारिन ने आगे कहा, “फिनलैंड यूरोपीय यूनियन का सक्रिय सदस्य है. 15 जुलाई 2020 को हुए 15वें ईयू-इंडिया समिट में भारत और ईयू की बीच का संबंध बेहद भरोसा देने वाला दिखा. फिनलैंड भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच आर्थिक, मुक्त व्यापार और मानवाधिकार जैसे क्षेत्रों में मजबूत सहयोग का समर्थन करता है. मेरे आश्वासन को स्वीकार करें.”


USA राष्ट्रपति चुनाव: बाइडेन या ट्रंप, जानें भारतीय-अमेरिकी समुदाय की आबादी फिलहाल किसे ज्यादा समर्थन दे रही है?