बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने हेडक्वार्टर पहुंचकर बिहारी स्टाइल में गमछा लहराया.
बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत किया और उनका आभार जताया. वहीं, पीएम मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा लहराते हुए बिहार के लोगों को एनडीए की जीत का मैसेज दिया है. इसके बात उन्होंने मंच पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
छठी मईया के जयकारे से की संबोधन की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में छठी मईया का जयकारा लगाया. उन्होंने कहा, ‘जय छठी मईया.’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रचंड जीत, यह अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया. आज बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है.’
उन्होंने कहा, ‘हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुराकर भी बैठे हुए हैं और इसलिए बिहार ने एक बार फिर से बता दिया है, ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार.’
RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन देते हुए आरजेडी और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बिहार में जब भी मैं जंगलराज की बात करता था, कट्टा सरकार की बात करता था तो आरजेडी के लोग कभी विरोध नहीं करते थे, लेकिन ये बात कांग्रेस वालों को बहुत चुभता था. मैं आज फिर से इस बात को दोहराता हूं कि अब बिहार में कट्टा सरकार फिर से वापस नहीं आएगी. बिल्कुल नहीं आएगी.’
बिहार की जनता ने विकसित बिहार के लिए किया मतदान
पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार की जनता ने इस चुनाव में विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बिहार की जनता से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया और बिहार की जनता ने मेरा यह आग्रह भी स्वीकार किया.
पीएम ने की चुनाव आयोग की तारीफ
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय चुनाव आयोग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव ने चुनाव आयोग पर लोगों का भरोसा और मजबूत किया है. यह वही बिहार है, जहां माओवादी होते थे, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे ही वोटिंग खत्म कर दी जाती थी, क्योंकि वहां मतदान कराना मुश्किल होता था, लेकिन इस बार वहां भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की.’
उन्होंने कहा, ‘बिहार में जब जंगलराज था, तब क्या क्या होता था ये भी आप जानते हैं. सरेआम मतदान पेटियां लूट ली जाती थीं. आज वही बिहार रिकॉर्ड मतदान कर रहा है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रचंड मतदान कर रहा है. री-पोलिंग के आंकड़े भी इस मतदान की गवाही देते हैं. पहले बिहार में कोई चुनाव ऐसा नहीं होता था, जहां रीपोलिंग न होती हो. साल 2005 से पहले सैकड़ों जगह रीपोलिंग हुई थी, 1995 के चुनाव में करीब डेढ़ हजार बूथों पर रीपोलिंग हुई थी. इस बार दो चरण के चुनाव में कहीं पर भी रीपोल करने की नौबत नहीं आई. इसके लिए चुनाव आयोग, चुनाव से जुड़े हर कर्मचारी, मतदाता सभी का अभिनंदन करने का वक्त है. मैं यह गर्व से कहना चाहता हूं कि देश को आप सभी पर गर्व है.’
यह भी पढ़ेंः Bihar Election Result 2025: 'एक और चुनाव, एक और हार', बिहार के नतीजों पर BJP ने राहुल गांधी पर कसा तंज