Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 23वें दिन स्थिर है. शुक्रवार यानी 26 नवंबर को भी देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. 03 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क को घटा दिया गया था, जिसके बाद से ही देश में तेल के दामों में स्थिरता का माहौल बना हुआ है. वहीं, कच्चे तेल के कीमतों में भी पिछले कुछ दिनों में कमी आई है. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद से कई बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों ने वैट में कटौती की है. हालांकि, ज्यादातर शहरों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर है. 


दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये है. मुंबई में फिलहाल पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गौरतलब है कि इसी साल 29 मई को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई देश का पहला ऐसा महानगर बन गया जहां पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपये से ज्यादा की कीमत पर बेचा गया.  


चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 101.40 रुपये में खरीदा जा सकता है, वहीं आज एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 101.56 रुपये प्रति लीटर है. पिछले महीने भोपाल में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 116.98 रुपये प्रति लीटर होने के बाद अब यहां पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है.  इसी तरह इसी अवधि में एक लीटर डीजल 106.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जो अब 90.87 रुपये प्रति लीटर है.


ज्यादातर बड़े शहरों में पेट्रोल अब भी 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है. देश के इन महानगरों और टियर-II शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतें इस प्रकार हैं- 


मुंबई
पेट्रोल- 109.98 प्रति लीटर 
डीजल- 94.14 प्रति लीटर 


दिल्ली
पेट्रोल- 103.97 प्रति लीटर 
डीजल- 86.67 प्रति लीटर 


चेन्नई
पेट्रोल- 101.40 प्रति लीटर 
डीजल- 91.43 प्रति लीटर 


कोलकाता
पेट्रोल- 104. 67 प्रति लीटर 
डीजल- 89.79 प्रति लीटर 


भोपाल 
पेट्रोल- 107.23 प्रति लीटर 
डीजल- 90.87 प्रति लीटर 


हैदराबाद
पेट्रोल- 108.20 प्रति लीटर 
डीजल- 94.62 प्रति लीटर 


बेंग्लुरू
पेट्रोल- 100.58 प्रति लीटर 
डीजल- 85.01 प्रति लीटर 


गुवाहाटी
पेट्रोल- 94.58 प्रति लीटर 
डीजल- 81.29 प्रति लीटर 


लखनऊ
पेट्रोल- 95.28 प्रति लीटर 
डीजल- 86.80 प्रति लीटर 


गांधीनगर
पेट्रोल- 95.35 प्रति लीटर 
डीजल- 89.33 प्रति लीटर 


तिरुवनंतपुरम
पेट्रोल- 106.36 प्रति लीटर 
डीजल- 93.47 प्रति लीटर 


Investors Poorer by Rs 14 lakh crore: भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, एक महीने में निवेशकों को 14 लाख करोड़ का नुकसान


Pakistani Terrorist Killed: आंतकी संगठनों के गाइड हाजी आरिफ को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, पाकिस्तानी सेना में भी रह चुका है शामिल