Petrol Diesel Price: कोविड के नए वेरिएंट ने एक तरफ जहां पूरे देश को डरा दिया है वहीं ओमिक्रोन के कारण ही कच्चे तेल की कीमत भी प्रभावित हुई है. कच्चे तेल के भाव में कमी के बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल (Diesel) की कीमतें 01 दिसंबर को भी स्थिर बनी हुई है. इस बीच राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल दिल्ली में पेट्रोल और सस्ता हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार की 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक के दौरान AAP सरकार पेट्रोल पर VAT घटाने पर फैसला ले सकती है. 


दरअसल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में पहले ही ऐसे फैसले लिए जा चुके हैं. इन शहरों में VAT घटाने या कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 5 रुपये का अंतर आ चुका है. ऐसे में दिल्ली की जनता चाहती है कि प्रदेश सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर प्रदेश में लगने वाले वैट को कम करे. वहीं अगर दिल्ली सरकार ये फैसला लेती है तो राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दामों में 5-10 रुपये तक कमी आ सकती है.


आज कीमत में नहीं देखा गया इजाफा


बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी  01 दिसंबर को कोई इजाफा नहीं देखा गया है. यानी आज राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बदले हैं. इसके साथ ही ये लगातार 27वां दिन है जब भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. 


पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये पर स्थिर


आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये पर स्थिर है. एक्सपर्टस की माने तो आगर इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी रही तो आने वाले कुछ दिनों तक पेट्रोल और डीजल की भाव स्थिर रह सकता है. 


ये भी पढ़ें: 


Farmers Protest: आंदोलन खत्म होगा या नहीं? आज सिंघु बॉर्डर पर निर्णायक बैठक करेंगे 40 किसान संगठन


1 December 2021: झटका! माचिस की डिब्बी से लेकर गैस सिलेंडर और टीवी देखना हो गया महंगा, जानें किस-किस के दाम बढ़े?