BSF 57th Raising Day: आज देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) का स्थापना दिवस है. यह हर साल 1 दिसंबर को मानाया जाता है. आज के दिन यानी 1 दिसंबर को BSF 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. दरअसल आज के दिन ही 1965 में BSF का गठन किया गया था. बीएसएफ के स्थापना दिवस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने  जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी है. 


योगी आदित्यनाथ ने अपने कू एप के जरिए जवानों को नमन करते हुए कहा, "देश की सीमाओं के सजग प्रहरी बीएसएफ इंडिया के स्थापना दिवस पर 'सीमा सुरक्षा बल’ के कार्मिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सम-विषम परिस्थितियों में मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका समर्पण प्रेरणादायक है. आप सभी की कर्तव्यनिष्ठा को सादर नमन. "


 







त्रिपुरा के सीएम ने दी बधाई


वहीं त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने जवानों को बधाई देते हुए कहा, " बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस पर सीमा सुरक्षा बल के सभी जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं. देश को सुरक्षित रखने के लिए सीमा पर उनके अथक और अडिग गार्ड के लिए मैं उनका आभारी हूं. "


 







नितिन गडकरी ने किया जवानों को नमन


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कू ऐप के दरिए सभी जवानों को आज के दिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा, "सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. देश की सीमाओं के निष्ठावान एवं साहसी प्रहरियों को कोटि-कोटि नमन. "


 







BSF ने कहा- देश की रक्षा करना सम्मान की बात


वहीं इस मौके पर BSF  ने भी कू ऐप के माध्यम से कहा, आज 01 दिसंबर 2021 है. आज के दिन हमें मातृभूमि के सेवा करते हुए 57 साल के हो गए हैं और यह अनंतकाल तक जारी रहेगा. देश की सेवा करना रक्षा और सम्मान की बात है. "


 







बता दें कि BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( सीमा सुरक्षा बल) की स्थापना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए किया गया था. इस फोर्स का गठन  1 दिसबंर, 1965 को के. एफ. रुस्तमजी के कुशल नेतृत्व में 'किया गया था.


ये भी पढ़ें: 


Farmers Protest: आंदोलन खत्म होगा या नहीं? आज सिंघु बॉर्डर पर निर्णायक बैठक करेंगे 40 किसान संगठन


US Shooting: टेक्सास के एक हाई स्कूल में गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की खबर