नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में पिछले एक महीने से सब कुछ बंद है. अब केंद्र सरकार ने कुछ गैर जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकारों को भी फैसला करना है कि वह दुकान खोलने की अनुमति देना चाहती है या नहीं.  गृह मंत्रालय एक आदेश जारी कर कहा कि आवासीय कॉलोनियों के नजदीक बनी दुकानों और स्टैंड-अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत होगी. लेकिन शर्तों के साथ.


दुकानों में 50 फीसदी से कम स्टाफ हो


मंत्रालय ने शर्त यह रखी है कि दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम होना चाहिए. दुकान में सभी लोग मास्क लगाकर काम करेंगे. MHA की रिलीज में कहा गया है "ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें खोलने की अनुमति है. शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानें, पड़ोस की दुकानें, आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है." नगर पालिका और नगर निगम के बाहर के सारे क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्र माना गया है. वहां शराब को छोड़कर सभी दुकानें खुल सकती हैं.


कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों को बंद रहेंगी दुकानें


दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. साथ ही गृह मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि उन जगहों में दुकान नहीं खुलेंगी, जिन्हें कोरोना हॉटस्पॉट माना गया है या कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.


मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल अभी बंद ही रहेंगे


मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल अभी बंद ही रहेंगे. ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के लिए ही जारी रहेगी. शराब और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध जारी है. गृह मंत्रलाय ने अपने आदेश में कंपनियों को काम करने की इजाजत नहीं दी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है गृह मंत्रालय के आदेश से कुछ व्यावसायिक गतिविधि शुरू हो पाएंगी और लोगों की मुश्किलें कम होंगी.


कोरोना पीड़ितों की संख्या 24,507 पहुंची


देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 24 हजार को पार कर गई है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक- 24,506 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं जिसमें से 18668 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. 5062 लोगों को देश के अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन देश में शनिवार सुबह तक मरने वालों को तादाद 775 हो गई है.


महाराष्ट्र अभी भी देश में कोरोना के मामले में सबसे ऊपर बना हुआ है. अब तक यहां 6817 लोग कोविड-19 से संक्रमित बताए गए हैं. 840 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 301 तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें-
Coronavirus: लॉकडाउन का एक महीना पूरा, जानें महामारी की रफ्तार कम हुई या नहीं?


दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची, 24 घंटे में आए 1 लाख नए केस