राजपुरा: बीजेपी के नेता भूपेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि डीएसपी जीएस तिवाना के कहने पर पांच सौ किसानों ने उन्हें पीटा. इस पर डीएसपी तिवाना ने कहा कि ये गलत आरोप है. सौ पुलिसकर्मी और दो वहां एसएचओ मौजूद थे. किसान बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और बीजेपी का कार्यक्रम अंदर चल रहा था. उन्हें सुरक्षित तरीके से बाहर लाया गया और वे अपनी गाड़ियों में जा रहे थे. हो सकता है बाद में उन्हें घेर लिया गया हो. हमारे सामने कुछ नहीं हुआ.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पंजाब के भाजपा नेता भूपेश अग्रवाल और पार्टी के अन्य स्थानीय नेताओं पर आज रविवार को पटियाला जिले के राजपुरा में किसानों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया. नेताओं का आरोप है कि हमला राज्य पुलिस के इशारे पर किया गया.

भूपेश अग्रवाल ने क्या आरोप लगाया?

बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल ने कहा, “डीएसपी तिवाना के कहने पर 500 किसानों ने मुझे पीटा. उन्होंने जान बूझकर मुझे गलत तरफ भेज दिया. मेरे साथ कोई पुलिस बल नहीं था, मेरी जान को खतरा है. मैंने कई बार एसएसपी को फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डीएसपी ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया.”

डीएसपी जेएस तिवाना ने क्या कहा?

डीएसपी जेएस तिवाना ने बीजेपी नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “ यह झूठा आरोप है. 100 पुलिसकर्मियों और 2 एसएचओ को तैनात किया गया था. किसानों ने बाहर विरोध किया और उन्होंने (बीजेपी ने) अपना कार्यक्रम अंदर किया. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और वे अपने वाहनों में जा रहे थे. हो सकता है कि उन्हें बाद में घेर लिया गया हो. हमारे सामने कुछ नहीं हुआ.”

दिल्ली के बाडा हिंदूराव इलाके में बिल्डिंग के विवाद को लेकर हुआ था दोहरा हत्याकांड, पुलिस ने किया खुलासा