Mamata Banerjee on Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे काफी गंभीर मामला बताया. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, "संसद की सुरक्षा में सेंध एक गंभीर मामला है. यह एक बड़ी चूक है, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री पहले ही स्वीकार कर चुके हैं. उन्हें इसकी जांच करने दीजिए."


पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात


सीएम ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य केंद्रों को भगवा रंग में रंगने संबंधी केंद्र के निर्देश का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्टी यह भी तय करने की कोशिश कर रही है कि लोगों को क्या खाना या पहनना चाहिए.  तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रही हैं. पश्चिम बंगाल की बकाया धनराशि जारी करने की मांग को लेकर वह 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी.


ममता बनर्जी की चुप्पी पर उठे थे सवाल


इससे पहले बंगाल में विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा के पश्चिम बंगाल से संबंध होने के खुलासे के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया था. जांच एजेंसी ललित झा के माओवादियों से संभावित संबंध होने की भी जांच कर रही है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सहित वरिष्ठ बीजेपी के नेताओं ने सीएम की चुप्पी पर निशाना साधा था.


मास्टमाइंड था आरोपी ललित झा


अमित मालवीय ने कहा था कि मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के विधायक के साथ ललित झा के संबंध के बारे में चुप नहीं रह सकते हैं. सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर राज्य में विभाजनकारी और अलगाववादी तत्वों को सीधे संरक्षण देने का आरोप लगाया था.


13 दिसंबर को संसद के दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे लोकसभा सदन में कूद गया और स्पीकर की ओर बढ़ने लगा. आरोपी ललित झा को इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है कि क्योंकि उसने ही सबको प्लान बताया था कि कौन क्या करेगा.


ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: राहुल गांधी ने बेरोजगारी को बताया संसद में सुरक्षा चूक की वजह, बीजेपी बोली- 'नॉन सीरियस'