SFI Protest in Calicut University: केरल में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन के बावजूद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार (16 दिसंबर) को कालीकट यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा (एसएफआई) के कार्यकर्ता अपराधी हैं और वह अपने किसी भी निर्णय को उन्हें समझाने के लिये जवाबदेह नहीं हैं.


एसएफआई ने आरिफ खान को दी थी चुनौती


पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नई दिल्ली से इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मोहम्मद आरिफ खान एसएफआई की चुनौती के रूप में विश्व परिसर के भीतर स्थित अतिथि गृह पहुंचे. एसएफआई ने इससे पहले एक बयान में राज्यपाल आरिफ खान को चुनौती दी थी कि उन्हें पदेन कुलाधिपति के रूप में किसी भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे राज्यपाल


केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान शनिवार को कालीकट यूनिवर्सिटी परिसर में ठहरने के लिए पहुंचे और आने वाले दिनों में वह कई निजी और आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. परिसर के गेट के बाहर वामपंथी संगठन की ओर किए गए विरोध प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए राज्यपाल ने मजाकिया भरे लहजे में कहा कि उन्होंने किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं देखा. 


सीएम को भाड़े के अपराधी हैं प्रदर्शनकारी


सुरक्षा घेरे में परिसर के अंदर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं डरते और आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी छात्र मुख्यमंत्री की ओर से भाड़े पर रखे गए अपराधी हैं. एसएफआई, राज्यपाल के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रही है और उनका आरोप है कि आरिफ खान केरल में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के रूप में अपने अधिकार का उपयोग कर राज्य के विभिन्न यूनिवर्सिटी के सीनेट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)और आरएसएस के उम्मीदवारों को आगे बढ़ा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Congress Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस की बड़ी तैयारी, 21 को CWC की बैठक बुलाई, हार पर मंथन या चुनावी तैयारी?