Pakistnai Drone Caught by BSF: पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी सीमारेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पाए गए हैं. इन ड्रोन्स को सीमारेखा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने रोका और नीचे उतार कर पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी. जवानों ने इन ड्रोन्स की जानकारी स्थानीय पुलिस और सहयोगी एजेंसियों को दी. अमृतसर सेक्टर के धना कलां गांव के पास सीमारेखा पर तैनात जवानों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट के आस-पास कोई संदिग्ध वस्तु अजीब से भनभनाहट का शोर करती हुई भारतीय सीमारेखा में घुसने की कोशिश कर रही थी, तभी जवानों की नजर इस पर पड़ी जब जवानों ने इस वस्तु को नीचे उतारकर देखा तो ये ड्रोन्स थे जो कि पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. 


जब जवानों ने इस इलाके में और गहराई से छानबीन की तो धनो कलां गांव में एक और काले रंग का ड्रोन बरामद हुआ यह ड्रोन मेड इन चाइना था. ये डीजेआई मैट्रिस-300 मॉडल था. इस तरह से भारतीय जवानों ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हो रही तस्करी की कोशिश को फिर से नाकाम कर दिया. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने ड्रोन से भारत में तस्करी की कोशिश की हो.


 






10 दिन पहले हुई थी एक ड्रोन तस्कर की गिरफ्तारी
अब से लगभग 10 दिन पहले भी भारत पाकिस्तान सीमा के छेरहटा इलाके से एक हथियार और हेरोइन तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी. पाकिस्तानी ड्रोन से आए हथियार और हेरोइन के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसके पास से 2 ड्रोन, एक बाइक, एक पिस्टल, 2 मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए गए थे. एसीपी तुषार ने बताया गिरफ्तार शख्स का नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गी है वो मूल रूप से पंजाब के तरनतारन जिले का निवासी है. 


7 अप्रैल को पुलिस ने बरामद किया था ड्रोन
एसीपी तुषार ने बताया था, 'आरोपी ने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि जो ड्रोन 7 अप्रैल को बरामद हुआ था उसमें भी वो शामिल था. इससे पहले जग्गी पर 8 केस दर्ज हैं तरनतारन सदर थाने में उसके खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में पहले से ही केस दर्ज था. छेरहटा पुलिस ने भी बताया कि उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं'. 


यह भी पढ़ेंः


International Drugs Syndicate: 'दुबई में बैठकर दिल्ली के शाहीन बाग भेजी 50 किलो हेरोइन', NCB को मास्टरमाइंड की तलाश


International Drugs Syndicate: दिल्ली के शाहीन बाग में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, 50 किलो हेरोइन और 30 लाख कैश बरामद