कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कई हाई कोर्ट में न्यायाधीशों एवं न्यायाधिकरणों के प्रमुखों के पद खाली होने को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार इन रिक्तियों को नहीं भर पा रही है. क्योंकि वह अपनी विचारधारा के साथ लगाव रखने वाले लोगों की तलाश कर रही है.


पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के निर्धारित 1,080 पदों में 416 खाली हैं. न्यायाधिकरणों में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं. कई न्यायाधिकरणों के प्रमुख के पद खाली हैं.’’ उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार सात साल से सत्ता में होने के बावजूद इन रिक्तियों को भर क्यों नहीं पा रही है या फिर इन रिक्तियों को भरने का इरादा क्यों नहीं कर रही है? चिदंबरम ने आरोप लगाया, ‘‘ असली कारण यह है कि सरकार ऐसे व्यक्तियों की तलाश में है जो उनकी प्रतिगामी सोच और विचारधारा से लगाव रखते होंगे.’’






अनुच्छेद 370 को लेकर भी केंद्र पर साधा निशाना 


जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने की दूसरी वर्षगांठ पर उन्होंने गुरुवार को कहा कि उस दिन लोकतंत्र के हर पक्ष को ‘‘अपवित्र’’ किया गया और दुनिया की नजर में भारत की लोकतांत्रिक पहचान कम हो गई. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर दिया था और जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्रशासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दो साल पहले आज के दिन (पांच अगस्त) जम्मू कश्मीर में एक (अ)संवैधानिक तख्तापलट किया गया था.’’ पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘उस दिन लोकतंत्र के हर पक्ष को अपवित्र किया गया और दुनिया की नजर में भारत की लोकतांत्रिक पहचान क्षीण हो गई. हमें जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ डटकर खड़े रहना चाहिए.’’






ये भी पढ़ें :-


गोपालगंजः प्रेमिका से मिलने गया युवक हुआ लापता, खोजने के लिए पहुंची FSL और डॉग स्क्वायड की टीम


Bihar Politics: पटना में अपना स्वागत देख भौचक हुए ललन सिंह, कहा- जिम्मेदारी से करुंगा अपना काम