Rajya Sabha MPs Suspension: राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद के दोनों सदनों में विरोध जारी है. विपक्षी नेताओं ने आज दिन भर सदन के बहिष्कार करने का ऐलान किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक, राज्यसभा में विपक्ष के सभी सांसद संसद परिसर में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक गांधी मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. खड़गे ने लोकसभा के विपक्षी नेताओं से भी इस प्रदर्शन में समर्थन देने की अपील की है. ऐसे में अगर लोकसभा के विपक्षी सांसद भी सदन का बहिष्कार करते है तो आज संसद की कार्यवाही चलने की संभावना नहीं है.


खड़गे बोले- सदन में काम न होने के लिए सरकार जिम्मेदार


मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी दलों की तरफ से किए जा रहे संसद में विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा- "राज्यसभा में जो कार्यवाही में बाधाएं आ रही हैं, उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. हमने सदन को सुचारू रुप से चलने की काफी कोशिशें की, हम राज्यसभा के सभापति से मिले और उनसे अपने विचार रखे कि सांसदों को सिर्फ नियम 256 के तहत ही निलंबित किया जा सकता है."






सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक है. जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. ये बैठक सुबह साढ़े 9 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इसमें सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी. कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं. इन सांसदों पर अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई की गई है और इस शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है.


राउत बोले- कांग्रेस के बगैर विपक्षी मोर्चा नहीं संभव


इधर, शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और बाद में जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई विपक्षी मोर्चा नहीं हो सकता. राउत की यह टिप्पणी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने बीजेपी विरोधी गठजोड़ यूपीके के अस्तित्व पर सवाल उठाया था.


राउत और राहुल ने कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए के बारे में भी चर्चा की. बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना 2004 से 2014 के बीच केंद्र में शासन करने वाले यूपीए का हिस्सा नहीं थी. राउत ने बैठक का ब्योरा साझा करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि दोनों नेताओं ने संप्रग की स्थिति के बारे में भी चर्चा की. राउत ने नयी दिल्ली में राहुल से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘संप्रग के बारे में चर्चा हुई। इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है. मैं उद्धवजी (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) से बात करूंगा और फिर आपसे (मीडिया से) कहुंगा. ’’


यह पूछे जाने पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल किस तरह से एकजुट हो रहे हैं, इस पर राउत ने कहा कि इसके लिए प्रयास जारी हैं. राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मैंने राहुलजी से इसमें पहल करने और इस दिशा में काम करने को कहा है. कांग्रेस के बगैर कोई (विपक्षी) मोर्चा नहीं हो सकता. विपक्ष का दो -तीन मोर्चा होकर क्या करेगा?’’


ये भी पढ़ें:


Congress Vs TMC: टीएमसी और कांग्रेस में रार और बढ़ी, अभिषेक बनर्जी ने लगाए ये आरोप


Farmers Agitation: किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने संसद में पूछे 3 सवाल, अब ट्वीट कर बताया- क्या मिला जवाब