नीतीश कुमार का INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार, बैठक में 14 दल के नेता हुए शामिल, ममता-उद्धव ने किया किनारा
Election News: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की आज अहम बैठक हुई. बैठक में 14 दलों के नेता मौजूद रहे. हालांकि, ममता-उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल नहीं हुए.
एबीपी लाइव Last Updated: 13 Jan 2024 01:39 PM
बैकग्राउंड
INDIA Alliance Meeting Live Updates: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे व कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने आज शनिवार (13...More
INDIA Alliance Meeting Live Updates: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे व कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने आज शनिवार (13 जनवरी) को एक वर्चुअल मीटिंग हिस्सा लिया. इसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और अलायंस के संयोजक के चयन को लेकर चर्चा हुई.हालांकि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं हुईं. बताया जा रहा है कि वह किसी और कार्यक्रम में व्यस्त थीं. सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक का सबसे अहम मुद्दा विपक्षी गठबंधन के संयोजक की नियुक्ति था. हालांकि नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया. जेडीयू नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहती है, लेकिन बताया जा रहा है कि टीएमसी इसका विरोध कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने वर्चुअल मीटिंग में इन सब मुद्दों पर चर्चा की कोशिश की थी, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
INDIA Meeting Live Updates: इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक खत्म
कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक खत्म हुई. इसमें सीट बंटवारे, संयोजक के चयन व कई अन्य मुद्दों पर बात हुई.