Maharashtra Omicron Cases: मुंबई सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक भारत में ओमिक्रोन के 87 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें सबसे 32 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया. हालांकि, राज्य में बुधवार को ओमिक्रोन के 4 मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद मुंबई में धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी गई है. 


मुंबई में धारा 144, 16 दिसंबर से 31 दिसंबर को आधी रात तक रहेगी. ऐसे में मुंबई में नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है. धारा 144 की घोषणा होने के साथ ही मुंबई पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस, मुंबई में प्रवेश करने वाले वाहनों में बैठे सभी लोगों से वैक्सीन सर्टिफिकेट की जांच करती दिखी. इसके अलावा मास्क और हेलमेट पहनने को प्रमुखता से जांच की जा रही है.  


सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य


इस मौके पर दहिसर के सीनियर पुलिस अधिकारी प्रवीण पाटील ने बताया, "सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके नहीं लगवाए हैं, उनकी एंट्री बैन की जा रही है. इसके अलावा धारा 144 का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं."


महाराष्ट्र में कोरोना के 877 नए मामले


वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 877 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,46,938 हो गई. इसके अलावा 19 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,317 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में बुधवार को संक्रमण के 925 नए मामले सामने आए थे और 10 संक्रमितों की मौत हुई थी.


मुंबई में कोरोना के 279 नए मामले दर्ज


बुलेटिन में कहा गया है कि दिनभर में कुल 632 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,95,249 तक पहुंच गई है. संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1,24,350 सैंपल की जांच की गई. अब तक राज्य में कुल 6,73,06,860 सैंपल की जांच की जा चुकी है. राज्य में फिलहाल 77,371 लोग गृह पृथकवास जबकि 839 अन्य संस्थागत पृथकवास में हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमण के 279 नए मामले सामने आए हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है. 


ये भी पढ़ें-


देश में Omicron के 14 नए मामले, 87 हुई संक्रमितों की संख्या, केंद्रीय गृह सचिव ने की समीक्षा बैठक
UK Covid Cases: ब्रिटेन में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज, 88,376 लोग हुए संक्रमित, ओमिक्रोन का खतरा जारी