Coromandel Train Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (7 जून) को ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा राशि के चेक वितरित किए. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे. ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) जिले में 2 जून को हुए इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


ममता बनर्जी इससे पहले मंगलवार को कटक के अस्पतालों में घायल यात्रियों से मिलने भी पहुंची थी. उन्होंने घायलों से मुलाकात करके उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा था कि हम घायल यात्रियों की हरसंभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और घायल यात्रियों की देखभाल के लिए दो जून की दुर्घटना वाली रात ही डॉक्टरों, नर्सों और अधिकारियों की टीम भेज चुके हैं. 


ममता बनर्जी ने कहा- साथ खड़ा होना चाहिए


उन्होंने बताया था कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले पश्चिम बंगाल के 103 यात्रियों के शवों की पहचान की जा चुकी है जबकि 30 अब भी लापता हैं. मुख्यमंत्री ने कहा था कि ये बेहद दुखद स्थिति है. ये वह समय है जब हर एक व्यक्ति को सभी के लिए और सभी को एक के लिए खड़ा होना चाहिए. मैं लोगों के साथ रहना चाहती हूं. कई लोगों की जान चली गई है और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सच्चाई सामने आए. 


बंगाल सरकार ने की थी मुआवजे की घोषणा


बंगाल सरकार ने हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले के पास दो जून को शाम सात बजे तीन ट्रेन आपस में भिड़ गई थीं. 


ये भी पढ़ें- 


Farmers Lathicharge: 'दिल्ली के आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा...' किसानों पर लाठीचार्ज के बाद भड़के राकेश टिकैत