Bangalore: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आज बेंगलुरु (Bangalore) दौरे पर हैं. वे यहां "मंथन" का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) वी.के सिंह (VK Singh) (सेवानिवृत्त) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) उनके साथ उपस्थित रहेंगे.


बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तीन-दिवसीय आमंत्रण सम्मेलन सह-सार्वजनिक एक्सपो - “मंथन” का आयोजन किया गया है.


क्या है आयोजन का लक्ष्य और मूल विषय
सड़क, परिवहन और रसद क्षेत्र से संबंधित अनेक मुद्दों तथा अवसरों पर चर्चा करना और राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं उद्योगजगत के अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ जुड़ना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना, नीतिगत समर्थन और क्षमता विकास करना इस आयोजन का लक्ष्य है.  ''अवधारणाओं से कार्य तक: एक स्मार्ट, टिकाऊ, सड़क सुविधा, गतिशीलता और लॉजिस्टिक इको सिस्टम की ओर'' मंथन का मूल विषय है.


बता दें कि कई राज्यों के लोक निर्माण विभाग, परिवहन और उद्योग मंत्रालयों के विभागों के मंत्री तथा इन मंत्रालयों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, उद्योगजगत के वरिष्ठ एवं अग्रणी हस्तियां और विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के वरिष्ठ अधिकारी, नीति नियोजक, विशेषज्ञ, कॉर्पोरेट क्षेत्र की हस्तियां और तकनीकी विशेषज्ञ सहित अन्य लोग भी इस आयोजन के दौरान विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे.


कार्यक्रम के दौरान तीन व्यापक क्षेत्रों पर केंद्रित होगी चर्चा



  1. सड़क विकास, नई सामग्री और प्रौद्योगिकी एवं सड़क सुरक्षा सहित सड़कों को लेकर होगी चर्चा

  2.  ईवी और वाहन सुरक्षा आदि सहित परिवहन क्षेत्र को लेकर होगी चर्चा

  3. तीसरा, रोपवे, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, पर्वतमाला और डिजिटल इंटरवेंशन सहित वैकल्पिक तथा भविष्य का आवागमन की गतिशीलता पर होगी चर्चा


नेक्स्ट-जेन एम परिवहन मोबाइल ऐप भी होगा लॉन्च
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान परिवहन विकास परिषद की 41वीं बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान नेक्स्ट-जेन एम परिवहन मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। आज शाम को गायत्री विहार, पैलेस ग्राउंड में एक ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा. यह शो आम लोगों के लिए खुला होगा.


ये भी पढ़ें


Delhi में आज से शुरू हो रहा है राज्य सहकारिता मंत्रियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्धाटन


Central Vista Avenue: कुछ ऐसा होगा कर्तव्य पथ पर चलने का एहसास, जानें सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में क्या-क्या है खास