NIA Chargesheet on Amravati and Udaipur Killings: उदयपुर के कन्हैयालाल और अमरावती के उमेश कोल्हे के हत्याकांड में एनआईए ने अपनी चार्जशीट फाइल कर दी है. कन्हैया लाल की हत्या में एनआईए ने 11 लोगों को दोषी बनाया है जबकि अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के लिए भी 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन दोनों हत्याओं ने पूरे देश को झकझोर दिया था. NIA के मुताबिक दोनों हत्याओं के पीछे जिहादी मानसिकता के लोगों का हाथ था. 


एनआईए की त्वरित कार्रवाई से इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगी. NIA के मुताबिक, बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान की प्रतिक्रिया के रूप में इन हत्याओं को अंजाम दिया गया था. इन हत्याओं के लिए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई को दोषी ठहराया गया है. 


उदयपुर हत्याकांड का पाक कनेक्शन


उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या में पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आया है. एनआईए की पेश चार्जशीट में पाकिस्तान के दो लोगों को भी आरोपित बनाया गया है. जयपुर की विशेष अदालत में गुरुवार को पेश चार्जशीट में एनआईए ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि कन्हैयालाल की हत्या पूरी तरह आतंकी वारदात थी, जो देशभर में डर फैलाने के लिए की गई थी. चार्जशीट में पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाले दो लोगों को भी आरोपी बनाया है. दोनों कई व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए भारतीय मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे. 


देश की एकता पर हमला था- NIA


चार्जशीट में आगे कहा गया है कि मुख्य दोषियों के अलावा तब्लीगी जमात के मौलवी सहित कई लोग भी साजिश में शामिल थे. NIA के मुताबिक उदयपुर के कन्हैयालाल और अमरावती के उमेश कोल्हे की हत्या के आरोपी एक आतंकी मॉड्यूल पर काम करते थे. ये सभी कट्टरपंथी तब्लीगी समाज से जुड़े थे. जांच एजेंसी ने कहा कि देश विरोधी तत्वों ने इस तरह की घटनाओं के जरिए भारत की एकता और अखंडता पर हमला किया था. 


नूपुर शर्मा के समर्थन पर हुईं हत्याएं


बता दें कि बीजेपी की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा का पोस्ट शेयर करने के कारण 21 जून की रात को उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसी तरह से उदयपुर में 28 जून 2022 को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर कन्हैयालाल का गला रेत दिया था. कन्हैयालाल के बेटे ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के पोस्ट को लाइक कर दिया था. इन घटनाओं के बाद देश में डर का माहौल पैदा हो गया था. 


ये भी पढ़ें-Charles Sobhraj: 'बिकनी किलर' चार्ल्स शोभराज आज नेपाल जेल से आएगा बाहर, 19 साल से काट रहा है सजा