NE Elections 2023: देश के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में चुनाव प्रचार हो रहे हैं. सभी दल अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विपक्षी पार्टी एनपीपी पर प्रचार के दौरान मार-पीट का आरोप लगाया है. 


मेघालय के फूलबाड़ी में टीएमसी ने बताया कि मंगलवार (7 फरवरी) को फूलबाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में एनपीपी के कई कार्यकर्ताओं ने रात के 10.30 बजे अचानक चारबतापारा बूथ पर टीएमसी के कई कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. 


'हमले में घायल हुए टीएमसी कार्यकर्ता'
एआईटीसी ने कहा कि एनपीपी कार्यकर्ताओं ने मेघालय टीएमसी के सभास्थल में तोड़फोड़ की. एनपीपी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए बैठक परिसर में घुस गए. उनके हमले से 59 वर्षीय नोज़्रुल हक घायल हो गए.  मेघालय टीएमसी उम्मीदवार एसजी एस्मातुर मोमिनिन घायल पार्टी कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं.  





मारपीट के बाद टीएमसी ने सबूत के तौर पर घायलों की तस्वीरें जारी की हैं. उन तस्वीरों में घायलों के खून से लथपथ दृश्य सामने आए हैं जिसमें मेघालय टीएमसी कार्यकर्ताओं का खून बहते हुए देखा जा सकता है.


हमले के बाद क्या बोले स्थानीय उम्मीदवार?
मेघालय टीएमसी के उम्मीदवार एसजी एस्मातुर मोमिनिन ने कहा कि मेरे रिश्तेदारों ने फूलबाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के चार बतापारा में एक सामाजिक भोज का आयोजन किया था जिसमें मेरे चाचा ने ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों को दावत में आमंत्रित किया था और मैं भी उसमें शामिल हुआ था. 


मैं सुबह करीब 9.30 बजे उनके घर पहुंचा. जैसे ही मैं वहां पहुंचा, एमबीसी श्यामनगर निर्वाचन क्षेत्र के नेतृत्व में एक जुलूस था और अचानक मेरे चाचा के घर के सामने जुलूस रुक गया, उस जुलूस में मौजूद लोगों ने उनके घर पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे वहां पर मौजूद 4 से 5 लोग घायल हो गए. उसके बाद घायलों को इलाज के लिए फूलबाड़ी सीएचसी ले जाया गया. 


'बिना अनुमति निकाला गया जुलूस'
यह वाकई चौंकाने वाली बात है कि यह जुलूस बिना किसी अनुमति के निकाला गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. मैं अपने सभी समर्थकों से अनुरोध करूंगा कि कृपया धैर्य रखें, कृपया स्थिति को सहन करें और किसी भी प्रकार की अराजकता पैदा न करें और अपने निर्वाचन क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करें.


मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 37 महिलाओं सहित कुल 379 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. 


Survey: 2024 में कांग्रेस नहीं, इनसे मिलेगी बीजेपी को तगड़ी फाइट, ताजा सर्वे के आंकड़े चौंका रहे