मुंबईः महाराष्ट्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मादक पदार्थ तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मिली है. यहां NCB के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि फरार माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के एक कथित सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार एनसीबी ने शुक्रवार को नवी मुंबई से मादक पदार्थ के एक मामले में 42 वर्षीय अजीम भाई को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि अजीम भाई के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं और उसे मेफिड्रोन बरामद होने के संबंध में गिरफ्तार किया गया है.


ड्रग मामले में अजीम भाई गिरफ्तार


एनसीबी के अधिकारी ने जानकारी दी है कि हाल ही में पड़ोसी ठाणे जिले के मुम्ब्रा में छह किलोग्राम मेफिड्रोन और एफेड्रिन (दोनों नशीली इवाइयां) जब्त की गई थी. इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के दौरान अजीम भाई का नाम सामने आया था. एनसीबी की ओर से जानकारी दी गई है कि 'मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी अजीम भाई उर्फ ​​​​मोहम्मद अजीम अबू सलीम को गिरफ्तार किया है. वह जबरन वसूली और नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल था.'


एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी अजीम भाई के खिलाफ कई पुलिस थानों में रंगदारी और लूट के मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा 'पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा में छह किलोग्राम मेफेड्रोन और एफेड्रिन जब्त किए जाने के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में उसका नाम सामने आया.'


इससे पहले भी हुई दाऊद के गुर्गों की गिरफ्तारी


बता दें कि इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जनवरी में इब्राहिम के एक अन्य सहयोगी परवेज खान को गिरफ्तार किया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि खान को चिंकू पठान के नाम से भी जाना जाता है. चिंकू पठान को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. चिंकू पठान इब्राहिम के गुर्गे के रूप में जाना जाता है और माफिया डॉन करीम लाला का रिश्तेदार भी है.


फिलहाल दाऊद इब्राहिम एक भारतीय गैंगस्टर और ड्रग किंगपिन है और आतंकवाद, हत्या, जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी और कई अन्य मामलों के आरोप में आरोपी घोषित है. माना जाता है कि वह 1993 के बॉम्बे धमाकों में शामिल था. इब्राहिम मूल रूप से मुंबई के डोंगरी के रहने वाला है.


इसे भी पढ़ेंः
Amit Shah On AIMIM: तेलंगाना में अमित शाह बोले- बीजेपी मजलिस से नहीं डरती, हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते


Jammu Kashmir News: PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा- नाजायज़ तरीके से हटाया गया 370 और 35A, वक्त आएगा जब...