National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले पर बीजेपी (BJP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा किया है. बीजेपी ने कहा कि जनता के सवालों का उत्तर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देना चाहिए. बीजेपी ने कहा कि जो अनुचित व्यवहार उनके नेताओं के द्वारा किया जा रहा है, वो असहनीय है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी आपको कानून से डर नहीं लगता तो आप नागरिक की तरह न्यायालय का दरवाजा क्यों खटखटा रहे. आज जिस तरह व्यवहार राहुल गांधी ने दिखाया है वो सही नही. जो सवाल पूछे हैं हमने उसका जवाब दीजिए. आपकी चुप्पी जाहिर करती है, इसमें बहुत कुछ काला है. 


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश में ऐसा कोई राजनीतिक परिवार है, जिसके 3 सदस्य बेल पर बाहर है, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा. पहले चोरी फिर छीना चोरी. लोकतंत्र में मर्यादा जरूरी है. ईडी और अन्य एजेंसियो को इनके द्वारा अनर्गल बातें करके डराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ईडी को सोनिया और राहुल गांधी के घर जाना चाहिए, ये कैसे. हमारे देश का कानून कहता है जो आरोपी होगा उसे पूछताछ होगी और मुख्यालय में होगी. आप शब्दवीर नही तथ्यवीर बनिए, तथ्य रखिए.


राहुल और सोनिया गांधी सुन लें...


बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ये देश संविधान से चलता है. राहुल और सोनिया गांधी सुन लें कि वो कानून से ऊपर नहीं. दोनो बेल पर बाहर है. उन्होंने कहा कि बहुत सख्त शब्दो में राहुल गांधी और उनकी पार्टी को बताना जरूरी है कि किस तरह का अमर्यादित आचरण उनके नेताओं का है ये ठीक नहीं है. निचली अदालत में आपको बेल मिली और वो बेल ऑर्डर आपको आरोपी मानता है. आप दिल्ली हाईकोर्ट गए ये कहते हुए कि राजनीतिक द्वेष का मामला है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा मामला रद्द नहीं होगा. 12 फरवरी 2016 सोनिया गांधी ने मामला रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.  तब कोर्ट ने कहा कि हम हतक्षेप नही करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: क्या बीजेपी गुजरात में अमित शाह को CM चेहरा घोषित करने जा रही है? सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछा


ये सारे देश के सवाल हैं


बीजेपी ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता मोती लाल बोहरा के ऊपर ठीकरा फोड़ा जा रहा है. 38 प्रतिशत सोनिया गांधी और 38 प्रतिशत की शेयर होल्डिंग राहुल गांधी की यंग इंडिया में है. जब कंट्रोल इन दोनों का है तो उन पर ठीकरा क्यों फोड़ा जा रहा है. बीजेपी ने कहा कि डोटेक्स नाम की कंपनी यंग इंडिया को 1 करोड़ का लोन देती है (जिस के पास कुछ नहीं है). उन्हें ये बाताना चाहिए कि गांधी परिवार ने देश लूटा या नहीं. राहुल गांधी की जेब से एक रुपया तक नहीं गया है. (2000 करोड़ रुपये की संपत्ति यंग इंडिया में शामिल हो जाती है, यह तो गड़बड़ है ) ये सारे देश के सवाल हैं, जिनका जवाब इन्हें देश को देना चाहिए. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जांच एजेंसियो के लिए अपशब्द कहे जाते हैं. उन्हें ईडीएट और पालतू बुलाया जाता है. बीजेपी ने कहा कि आज राहुल गांधी बेल पर बाहर हैं. वो अमेठी का चुनाव हार चुके हैं और 40 चुनाव हरवा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- Sanjay Raut News: 'मुझे सांस लेने में होती है दिक्कत, बिना खिड़की वाले कमरे में रखा', कोर्ट में संजय राउत ने लगाए ED पर आरोप