Narendra Singh Tomar Son Viral Video: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने बेटे के कथित वायरल वीडियो को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ये सब साजिश के तहत किया जा रहा है. 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''आज सोशल मीडिया पर एक कूट रचित वीडियो मेरे बेटे से संबंधित वायरल किया गया है. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है जो चुनाव के समय विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.''


दरअसल, कांग्रेस ने वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि तोमर के बेटे ने 500 करोड़ रुपये का सौदा किया है. साथ ही सवाल किया कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां क्यों नहीं इसकी जांच क रही हैं.






राहुल गांधी ने किया हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश में इसे बड़ा मुद्दा बनाया है. उन्होंने हरदा में कहा, ''आपने (केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह) तोमर के बेटे का वीडियो देखा होगा, जो बिना छुपाए, बिना डरे और खुलेआम वीडियो कॉल पर किसानों, गरीबों और मजदूरों का पैसा चुरा रहा है. क्या मोदी जी ने कोई कार्रवाई की? क्या ईडी, सीबीआई, आईटी विभाग ने कार्रवाई की?''


क्या दावा किया?
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रवक्ता रागिनी नायक ने पूरे मामले पर हमला करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. ईडी को स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करना चाहिए.’’






उन्होंने दावा किया कि मंत्री के बेटे 500 करोड़ रुपये का सौदा कर रहे थे. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का बड़ा हमला, 'कांग्रेस के स्वभाव में दंगा और गुंडागर्दी', राहुल गांधी पर तंज