PM Modi Gujarat Visit: गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च महीने में गुजरात जा रहे हैं. पीएम मोदी शनिवार (1 मार्च, 2025) को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर निकलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए भी जाएंगे, जहां उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं. 

पीएम मोदी के गुजरात शेड्यूल पर नजर डालें तो शनिवार रात को पीएम मोदी जामनगर पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद रविवार सुबह रिलायंस वनतारा का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वनतारा से सासन के लिए रवाना होंगे. इसके बाद शेर देखने जाएंगे और सासन में रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम मोदी पहली बार गुजरात में शेर देखने जा रहे हैं. दूसरे दिन, यानी सोमवार (3 मार्च, 2025) को पीएम मोदी सोमनाथ पहुंचेंगे. सोमनाथ में दर्शन और पूजा के बाद मंदिर के ट्रस्ट की बैठक भी हो सकती है. सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में अमित शाह भी मौजूद हो सकते हैं. इसके बाद सोमवार को ही पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे राजकोट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

एक्टिव मोड में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों में दौरे को लेकर काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. बीती 24 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने एक ही दिन में मध्य प्रदेश, भोपाल और असम का दौरा किया था. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया था. इस समिट के दौरान परिवहन, मेडिकल डिवाइस, फार्मा, पर्यटन और एमएसएमई के साथ-साथ इंटरनेशनल सेशन भी अटेंड किए थे. ठीक इसके एक दिन पहले उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया था.

बिहार और असम का भी किया था दौरा

वहीं पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया और भागलपुर भी गए थे. अपने बिहार दौरे के समय उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपए की 19वीं किस्त जारी की थी.  तीसरा राज्य है असम, जहां पर पहले दिन पीएम मोदी ने झुमुर नृत्य कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद दूसरे दिन एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था. 

यह भी पढ़ें - ‘हिंदी ने भारतीय भाषाओं को निगल लिया, जो संघर्ष…’, थ्री लैंग्वेज पॉलिसी के खिलाफ बोले तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन