Shashi Tharoor on Exploring Options in Politics:  कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को मीडिया की उन खबरों का सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वे दूसरे राजनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं. शशि थरूर ने कहा कि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जो कहा उसे गलत तरीके से पेश किया गया और यह कहा गया कि वह कांग्रेस के बाहर राजनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं.   

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि उन्होंने एक इंटरव्यू में साहित्यिक गतिविधियों में अपना जीवन बिताने के कई विकल्प होने के बारे में टिप्पणी की थी, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया और यह सुझाव दिया गया कि वे कांग्रेस के बाहर राजनीतिक विकल्प तलाश रहे हैं.

'इन सब के बीच मैं फंस गया'

थरूर ने कहा, “सबसे पहले उन्होंने एक बयान लिया (मैंने कहा कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में अपना समय बिताने के कई विकल्प हैं) और अंग्रेजी में इसका शीर्षक ऐसा बनाया, जिसका मतलब था कि मैं अन्य राजनीतिक विकल्प तलाश रहा हूं और हमेशा की तरह दूसरे मीडिया आउटलेट्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मीडिया पर राजनीतिक वर्ग ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. इन सब के बीच मैं फंस गया.”

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की भी आलोचना की

इतना ही नहीं शशि थरूर ने अन्य मीडिया रिपोर्ट की भी आलोचना की, जिसमें ये दावा किया गया था कि उन्होंने केरल में कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व की अनुपस्थिति पर दुख जताया था.

'मेरे साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में किसी ने नहीं सोचा'

शशि थरूर ने अन्य पोस्ट में कहा, “इंटरव्यू के बाद मीडिया को कई दिनों तक खूब सुर्खियां मिली, लेकिन किसी ने भी मेरे साथ हुए दुर्व्यवहार, अपमान, बदनामी (साथ ही अप्रत्याशित समर्थन और यहां तक कि प्रशंसा) के बारे में नहीं सोचा. ये सब उन बातों की वजह से हुआ जो मैंने नहीं कही थीं. 

यह भी पढ़ें- Pune Rape Case: कैसे पकड़ा गया बस में हैवानियत करने वाला? खोजी कुत्ते, ड्रोन, सैकड़ों पुलिसकर्मी और 68 घंंटे