Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब (Punjab) के मानसा जिले में बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की अज्ञात हमलावरों ने कई गोली दागकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म देखा जा रहा है. सिद्धू को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनकी सुरक्षा कम किए जाने के बाद हुई उनकी हत्या से पंजाब की मान सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.


वहीं इस बीच सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने सिद्धू के हत्या की जांच CBI से कराने की मांग की है. फिलहाल आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ और पंचकुला के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह सिद्धू मुसेवाला के परिवार से मिल सकते हैं. मूसेवाला के पिता गृहमंत्री अमित शाह से अपने बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर सकते हैं.


पंजाब के CM ने की मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात


गृहमंत्री अमित शाह से पहले शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के घर पर जाकर उनके पिता और परिजनों से मुलाकात की थी. हालांकि इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. बता दें कि हाल ही में पंजाब की सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा घेरे को कम कर दिया था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे. 


28 मई को कम की गई थी सुरक्षा


पंजाब पुलिस ने 28 मई को जैसे ही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की सुरक्षा कम की थी, उसी के अगले दिन 29 मई को बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सिद्धू की हत्या कर दी थी. पहले सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Musewala) की सुरक्षा में 4 पंजाब पुलिस (Punjab Police) के जवानों को तैनात किया गया था. सुरक्षा को कम करते हुए दो पुलिस कमांडो को हटा लिया गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Visa Case: कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला


Sidhu Moose Wala Murder: कैसे गैंगस्टर बना लॉरेन्स बिश्नोई, कौन-कौन गैंग में है शामिल? जानें उसके दुश्मनों के बारे में