Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर जोरदार हमला किया है. फडणवीस ने इस बार बीएमसी चुनाव जितने का दावा किया और विपक्ष पर हमला बोला. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर हमला करते हुए कहा, "अब मुख्यमंत्री घर पर नही बैठेंगे, और ना ही आप लोगों को बैठने देंगे. इस बार बीएमसी पर बीजेपी और शिवसेना का भगवा लहराएगा लेकिन असली शिवसेना का, जोकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में है. हमने पिछली बार भी अपना मेयर बना सकते थे, हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में एमएमआर रीजन में 3 लाख करोड़ का काम शुरू किया. वहीं तीन महिने के अंदर धरावी पुनर्विकास पर काम होगा." 


हमें मुंबई विकास लीग शुरू करना है
डिप्टी सीएम फडणवीस ने आगे कहा, "हमें मुंबई विकास लीग शुरू करना है. हमें आने वाले महीनों में बहुत मेहनत करना है. (मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर) मुंबई महानगर पालिका इस वक़्त भ्रष्टाचारियों से भरा हुआ है. हमें इन लोगों से मुंबई महानगर पालिका को मुक्त करवाना है. आम लोगों के लिए मुंबई महानगर पालिका में कभी कोई काम नहीं किया गया. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है, वैसे-वैसे एक डायलॉग फिक्स होता है कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश. कौन मुंबई को महाराष्ट्र से अलग कट रहा है?"
 
उन्होंने कहा, मुंबई को महाराष्ट्र से अलग किसी का बाप भी नहीं कर सकता है. बाला साहेब ठाकरे के सपने को पूरा करने का काम बीजेपी करेगी." फडणवीस ने पृर्व सीएम उद्धव ठाकरे का नाम नहीं लेते हुए कहा, आप दिल्ली के सामने झुके सोनिया गांधी के सामने झुके, हम महाराष्ट्र के विकास के लिए दिल्ली जायेंगे.


Delhi Murder: शराब के नशे में किरायेदार ने की मकान मालिक की हत्या, मृत शरीर का बनाया वीडियो-ली सेल्फी, गिरफ्तार


देवेंद्र फडणवीस की तारीफ में कसीदे
वहीं मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. एक कार्यक्रम में आशीष शेलार ने फडणवीस की तुलना बॉलीवुड़ अभिनेता अमिताभ बच्चन से कर दी. शेलार ने कहा देवेंद्र फडणवीस पर अमिताभ बच्चन के फिल्म का डायलोग एक दम फिट बैठता है. "हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरु होती है" देवेंद्र फडणवीस आप जहां खड़े होते हैं. लाइन वही से शुरू होती है.


चॉल से आने वाले को मुंबई अध्यक्ष बनाया
आशीष शेलार ने खुद को मुंबई बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कहा, "मुंबई के अध्यक्ष पद पर एक ऐसे व्यक्ति को बिठाया है जो मुंबई के एक छोटे से चॉल से आता हो." आशीष शेलार देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा, यहां तक कि मुंबई को मेट्रो भी देवेंद्र फडणवीस ने दिया है. शएलार ने कहा, मुंबई को बुलेट ट्रेन की सौगात केंद्र सरकार ने दिया. वहीं मुंबई को शिवसेना ने क्या दिया? भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार और सिर्फ भ्रष्टाचार. 


बीते 25 साल से मुंबई महानगर पालिका में एक परिवार की सत्ता है. अब की बार हमें मुंबई महानगर पालिका में आम लोगों की सरकार चाहिए. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में करके रहेंगे. हमें मुंबई जीतना ही है. आशीष शेलार ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को आज के महाभारत कृष्ण तक बता दिया. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस कृष्ण और सीएम एकनाथ शिंदे कर्ण की भूमिका में है. उन्होंने कहा, अब से सभी त्योहार को उत्साह से मानना है. 


Congress on BJP: 'सरकार के दबाव में आकर RBI ने बैंकों के निजीकरण की रिपोर्ट पर लिया यू टर्न'- कांग्रेस का केंद्र पर हमला