मुंबई: मुंबई के घाटकोपर स्थित एक बिल्डर को धमकी देकर उससे 50 लाख की वसूली की मांग करने के आरोप में पुलिस ने गैंगस्टर यूसुफ़ बचकाना को गिरफ्तार किया है. बचकाना साल 2001 से ही जेल में है और वहां से फिरौती मांगने का और खून करने की साज़िश रचा करता था. पुलिस के क्राइम डेटा के मुताबिक़, बचकाना पर 15 मामले मुंबई में दर्ज हैं तो 8 मामले कर्नाटक में रजिस्टर हैं.


जेल में रहकर हत्याओं-फिरौती की वारदात को दिया अंजाम

पुलिस के मुताबिक, जेल में रहकर बचकाना ने 2 हत्याओं और दर्जन भर फिरौती की वारदात को अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक बचकाना कर्नाटक के बेल्लारे जेल में बैठकर अपने वसूली का धंधा चलाया करता था. इसी जांच के दौरान पता चला कि बचकाना ने नवी मुंबई के एक बिल्डर को भी धमकी देकर 25 लाख रुपए की मांग की थी.

कैसे मांगता था पैसे?

क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक योगेश चव्हाण ने बताया कि बचकाना जेल में बैठकर फ़ोन करता था और पैसे की मांग करता था. इसके बाद वो अपने पुराने यूट्यूब का लिंक भेजकर उसे अपने बारे में बताता था और डराता था. सूत्र बताते हैं कि बचकाना वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था ताकि व्हट्सअप कॉल पर इंटेरनेशन नम्बर दिखाई दे.


जांच के दौरान यह भी पता चला कि मुंबई में बीएमसी में काम करने वाला कर्मचारी प्रकाश कूंचकरवे उसके लिए यहां मुंबई में काम करता था और सारे टार्गेट के कांटैक्ट निकालकर उसे देने के काम करता था, जिसके बाद वो उन लोगों को धमकी भरा फ़ोन कॉंल करता था और प्रोटेक्शन मनी मांगता था.


कौन है ये यूसुफ़ बचकाना?


बचकाना का जन्म मुंबई में हुआ उसपर 16 साल की उम्र में पहला मामला मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, तब उसने एक दलाल पर जानलेवा हमला किया था चूंकि वो नाबालिग था, इस वजह से उसे जल्द ही रिहा कर दिया गया था. इसके बाद साल 2001 में बचकाना ने रवि पुजारी और गुरु सातम के कहने के बाद बैंगलोर में सुब्बा राजू नाम के बिल्डर की हत्या की थी. बताया जाता है कि यह सुपारी किसी मुतप्पा नाम के लैंड माफिया ने दी थी. उसी मामले में बचकाना को आजीवन कारावास की सजा मिली है और साल 2001 से ही वो जेल में है.

जेल में रहकर हत्या कराई

क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि बचकाना ने साल 2020 में अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करके धारवाड़ हुबली में हत्या कराई थी. बचकाना का गाव हुबली में होने की वजह से उसकी बात मानने वाले कई लोग है और उसकी बहुत बढ़िया पैठ है. इसी तरह का नेटवर्क वो मुंबई में भी बना रहा था.

कई और लोग गैंग में हैं!

मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर डीके राव की मुंह बोली बहन को गिरफ़्तार किया है, जिसका नाम हबिबा खान उर्फ़ आपा उर्फ़ दीदी है. हबिबा के ख़िलाफ़ बदलापुर में फिरौती मांगने को लेकर मामला दर्ज है, उस मामले में उसके साथ साथ डीके राव भी एक आरोपी है.  पुलिस सूत्रों की माने तो हबिबा के पति का नाम हुसैन खान उर्फ़ मल्या भाई है. मल्या पहले हाजी मस्तान के लिए काम करता था. फ़िलहाल उसकी मौत हो गई है. आरोप है कि हबिबा भी प्रकाश की तरह टार्गेट ढूंढकर लाती थी.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Rains: मुंबई में आज से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना- IMD


Pegasus Spyware Case: कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक आज, राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल