Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में विवाद जारी है, खासतौर पर बीजेपी शासित राज्यों में इसे लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. बिहार में भी बीजेपी के सहयोग से सरकार चल रही है. ऐसे में यहां भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग शुरू हो चुकी है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस मामले को लेकर कुछ और ही रुख है. नीतीश कुमार ने इसे फालतू का मुद्दा बताया है.
लाउडस्पीकर पर क्या बोले नीतीश कुमारलाउडस्पीकर को लेकर चल रही राजनीति पर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ये फालतू की चीज है, जिसे जैसे मन करता है वो वैसे चलता है. सबकी अपनी इच्छा है. ये सब चीजों पर कहीं कोई खतरा नहीं है. नीतीश का ये बयान उस वक्त आया है जब उनकी ही सरकार में मौजूद कुछ मंत्री और बीजेपी नेता लगातार लाउडस्पीकर हटाने की बात कर रहे हैं.
नीतीश के मंत्री ने दिया था बयानइससे पहले बिहार में लाउडस्पीकर को लेकर चर्चा तब शुरू हुई थी जब नीतीश कुमार के मंत्री जनक राम ने एक बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, देश के कानून से बड़ा कोई धर्म नहीं है. राज्यों में भी कानून ही चलता है. अगर यूपी में ये कानून आया है तो इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा था कि केंद्र और बिहार के नेता इसे लागू करने के लिए चर्चा करेंगे. उनके अलावा भी बीजेपी के कुछ छोटे नेताओं की तरफ से भी लाउडस्पीकर को लेकर इस तरह की बयानबाजी सामने आई थी.
बता दें कि यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. यहां 6 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर उतार दिए गए हैं. वहीं लगातार एक्शन जारी है. बाकी बीजेपी शासित राज्यों में भी इसकी तैयारी की जा रही है. बिहार में भी यही कोशिश है, लेकिन नीतीश के रुख ने इस पर पानी फेरने का काम कर दिया है. नीतीश कुमार को पिछले कुछ दिनों से कई इफ्तार पार्टियों में भी देखा जा रहा है. जिससे वो अपना रुख साफ कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Irfan Ka Cartoon: जेल के बाहर आजम खान का इंतज़ार करते दिखे शिवपाल, इरफान ने कार्टून में यूं ली चुटकी