Mukhtar Ansari Death: माफिया और बाहुबली मुख्तार अंसारी का गुरुवार (28 मार्च, 2024) को तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक समय कार्रवाई करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व अधिकारी शैलेंद्र सिंह का जिक्र एक बार फिर से छिड़ गया है.


शैलेंद्र सिंह ने मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाया था. करीब दो साल पहले एक निजी मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए शैलेंद्र सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए रो पड़े थे.


मुख्तार अंसारी को पकड़ने के कारण छोड़नी पड़ी नौकरी- शैलेंद्र सिंह


उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने आजतक न्यूज चैनल से बात करते हुए यह बात मानी थी कि उन्हें नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उन्होंने मुख्तार अंसारी को पकड़ा था और उसके खिलाफ पोटा (आतंकवाद निरोधी अधिनियम, 2002) के तहत कार्रवाई की थी.


शैलेंद्र सिंह ने बताया था कि जब उन्होंने लाइट मशीनगन की रिकवरी की थी तो सरकार की परमिशन से ही ऐसा किया था. उन्होंने कहा, ''जब रिकवरी हुई तो सबने मुझे बधाई दी लेकिन तब तक लोगों को ये मालूम नहीं था कि पोटा लगा हुआ है. ये लोग सिंपल आर्म्स एक्ट में रिकवरी समझ रहे थे...''


'केस वापस लेने का बनाया गया दबाव'


शैलेंद्र सिंह ने बताया था कि उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया गया था. उस समय मुलायम सिंह यादव की सरकार थी. न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान शैलेंद्र सिंह प्रताड़ना के बारे में बताते हुए भावुक हो गए थे और उनकी आंखों में आंसू छलक आए थे. उन्होंने कहा था कि इसी केस की वजह से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी थी.


जब भावुक हुए शैलेंद्र सिंह


शैलेंद्र सिंह ने कहा था, ''17 साल हम लोगों का कीमती समय जब बर्बाद होता है न, कोई नहीं पूछता है, किस परिस्थिति हमें लोग जीते हैं.'' इतना कहते हुए वह भावुक हो गए. उन्होंने कहा था, ''नौकरी छोड़ने का दर्द नहीं है लेकिन कैसी परिस्थिति में हम लोग जीते हैं, हम लोग जानते हैं, किस तरह से जान बची है.''


जब उनसे पूछा गया कि आज भी आप खौफ में हैं तो उन्होंने कहा, ''खौफ की बात नहीं है, जिस राह पर चले हैं तो अब डरने की जरूरत नहीं है, ऊपरवाला जब तक रखेगा, रखेगा. डर नहीं लगता लेकिन परिवार परेशान होता है तो तकलीफ होती है.''


उन्होंने बताया था कि योगी आदित्यनाथ ने उनकी सुध ली थी. शैलेंद्र सिंह ने कहा, ''माननीय योगी जी ने तुरंत फोन किया था मेरे परिवार को, मैं तो जेल में था, उन्होंने खबर ली थी. उन्होंने कहा था कि मैं आऊंगा तो न्याय करूंगा. आज किया उन्होंने. मेरा परिवार उनके प्रति आभारी है.''


यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: सेना की LMG खरीदने के लिए जब मुख्तार अंसारी ने की थी 1 करोड़ की डील, मुलायम राज में आ गया था भूचाल