Lok Sabha Elections 2024: लिंगायत समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी से कर्नाटक की धारवाड़ सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग की है. लिंगायत समुदाय का कहना है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की पर्सनालिटी खराब है. इस वजह से उनकी जगह किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए. समुदाय की तरफ से बीजेपी को 4 दिन का समय दिया गया है. धारवाड़ सीट पर लिंगयात समुदाय के मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है और यहां लिंगायत मतदाता ही उम्मीदवार की जीत हार का फैसला करते हैं. कर्नाटक में 2 चरण में मतदान होना है. यहां 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी.


फक्किरेश्वर मठ के पुजारी फकीरा डिंगलेश्वर स्वामीजी ने कहा "धारवाड़ सांसद को लेकर कर्नाटक के संतों ने चर्चा की. सभी मठ के पुजारियों ने सांसद बदलने का फैसला किया है. इसके लिए 4 दिन का समय दिया गया है. हम 31 मार्च तक इंतजार करेंगे और देखेंगे कि पार्टी आलाकमान क्या फैसला करता है. इसके बाद 2 अप्रैल को हम साथ आकर अपना फैसला बताएंगे. हम किसी एक व्यक्ति के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. उनकी पर्सनालिटी बेहद खराब है. हर समुदाय उनसे नाखुश है. इसलिए फैसला लिया जा चुका है. हमें 2 अप्रैल तक इंतजार करना होगा. हम पार्टी नहीं प्रहलाद जोशी और उनकी पर्सनालिटी के बारे में बात कर रहे हैं." डिंगलेश्वर स्वामीजी ने कहा कि मीटिंग में तय किया गया है कि उत्तर भारत की तरह दक्षिण भारत में भी स्वामीजी राजनीति में काम कर सकते हैं और चुनाव लड़ सकते हैं.


धारवाड़ में बहुसंख्यक हैं लिंगायत

धारवाड़ में लिंगायत समुदाय बहुसंख्यक है, जबकि जोशी ब्राम्हण समुदाय से हैं. संतों की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि वह डिंगलेश्वर स्वामीजी का सम्मान करते हैं. उनका संत और मठ के साथ 30 साल पुराना रिश्ता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वामीजी की टिप्पणी को आशीर्वाद के रूप में ले रहे हैं और अगर कोई गलतफहमी है तो उसे आने वाले दिनों में दूर किया जाएगा. बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने जोशी की जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को टिकट देने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वह वरिष्ठ नेता हैं और बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. लिंगायत समुदाय से आने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि वह खुद संतों से बात करके गलतफहमी दूर करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों की राजस्थान के इन सीटों पर खास नजर, बना प्रतिष्ठा का सवाल