नई दिल्ली: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अपनी छवि चमकाने का आरोप लगाया तो केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को सिरफिरा करार दे दिया. राहुल गांधी के आरोपों पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी समझना ही नहीं चाहते और जो व्यक्ति सब चीजें देखते हुए भी कुछ समझना नहीं चाहता उसका कुछ नहीं किया जा सकता.


राहुल के ट्वीट और वीडियो पर नक़वी का हमला


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने यह हमला राहुल के उस ट्वीट और वीडियो के जवाब में किया है जिसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लेकर लिखा था कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी छवि चमकाने में लगे हुए हैं और देश के सभी संस्थाएं भी इसी काम में लग गई है. राहुल गांधी ने इसके अलावा कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति की छवि चमकाना राष्ट्रीय छवि का विकल्प नहीं हो सकता.


राहुल जनता द्वारा नकारे जाने को पचा नहीं पा रहे- नक़वी


मुख्तार अब्बास नक़वी ने राहुल के इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आंख बंद कर ली है और वह कुछ देखना ही नहीं चाहते. देश इस वक्त आपदा काल से गुजर रहा है और इस आपदा के वक्त में भी प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों लोगों का ध्यान रखते हुए उन तक खाना पानी भी पहुंचाया है. समूचा देश इस आपदा के वक्त में एक साथ खड़ा है. नकवी ने कहा की राहुल गांधी लगातार इस तरीके के बयान इस वजह से दे रहे हैं क्योंकि देश ने उनके परिवार को नकार दिया है और वह इस बात को पचा नहीं पा रहे.


राहुल गांधी लगातार अलग-अलग मुद्दों पर प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं


गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट और वीडियो जारी कर मोदी सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए हमले कर रहे हैं. फिर चाहे वह चीन का मुद्दा हो, अर्थव्यवस्था का हो, कोरोना का हो या फिर बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा का. राहुल गांधी लगातार अपने वीडियो में इन सभी मुद्दों को उठाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों और उठाए गए कदमों पर सवाल उठा रहे हैं.


राहुल का बड़ा आरोप, कहा- PM मोदी के पास चीन से निपटने की कोई रुपरेखा नहीं, सिर्फ अपनी इमेज बिल्डिंग में लगे हैं

Weather Updates: यूपी-बिहार असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान, बिहार में विकराल हुई बाढ़