Mumbai Local Train Pass: बुधवार सुबह 7 बजे से नजदीकी लोकल स्टेशन पर लोकल ट्रेन में सफर करने का मासिक पास मिलेगा. मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने इसकी घोषणा की है. “बीएमसी के आदेश के मुताबिक वैक्सीन की दो खुराक पूरे हुए जिन्हें 14 दिन हो चुके हैं ऐसे व्यक्तियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी स्टेशन पर बने काउंटर पर दिखानी होगी. जिसकी जांच करने के बाद क्यूआर कोड दिया जाएगा. जिसके आधार पर व्यक्ति टिकट विंडो से मासिक पास ले सकेगा.” सीएम उद्धव ठाकरे ने 15 अगस्त से आम आदमी लोकल में यात्रा करने की इजाजत देने का ऐलान किया था.


BMC और रेलवे के साथ मिलकर एप डिज़ाइन कर रही है सरकार


महाराष्ट्र सरकार बीएमसी और रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए एक ऐप डिजाइन कर रही है.  लेकिन इस प्रक्रिया को पूरे होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है. लिहाजा बीएमसी ने क्यू आर कोड किस प्रक्रिया को फिलहाल ऑफलाइन शुरू करने का फैसला किया है. साफ है कि अगर आपके पास क्यूआर कोड होगा तो आपको लोकल ट्रेन का पास मिलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.


बीएमसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एमएमआर रीजन में लोकल ट्रेन के 109 रेलवे स्टेशन से जहां पर सुबह 7 से रात 11 बजे तक लोग अपना वेरिफिकेशन काउंटर पर करा सकेंगे. हालांकि बीएमसी की ओर से यह भी साफ किया गया है गलत दस्तावेज अगर जमा कराए गए तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.


QR कोड होगी मुंबईकरो की नई पहचान


क्यूआर कोड आने वाले दिनों में मुंबईकरो की पहचान होगी. लोकल ट्रेन का पास निकालना हो या फिर मॉल, मल्टीप्लेक्स या दूसरे सार्वजनिक ठिकानों पर एंट्री करनी हो. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार इस तरह का एप्स तैयार करने में जुटी है जिसके जरिए वैक्सीनेशन की दो डोज़ पूरे करने वाले व्यक्ति को क्यूआर कोड मुहैया कराया जाएगा. जिससे कि वह एक जगह से दूसरी जगह आसानी से आ जा सके. इसके जरिए महाराष्ट्र सरकार को रिकॉर्ड रखने में भी आसानी होगी. बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के 22 फ़ीसदी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है मतलब वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है.


कैसे काम करेगा ऐप


जिस भी व्यक्ति को यात्रा के लिए पास चाहिए होगा उन्हें ऐप में सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा.


जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी जनरेट होगा सिस्टम ओटीपी नंबर डालने के बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अपलोड करने के लिए कमांड देगा.


सर्टिफिकेट अपलोड होने के बाद वेरीफाई किया जाएगा और क्यूआर कोड जनरेट होगा साथी संबंधित व्यक्ति को अपना एक फोटो भी अपलोड करना होगा जिसके बाद जनरेट हुए क्यूआर कोड को दिखाकर यात्रा का पास लिया जा सकेगा.


बीजेपी के आंदोलन के बाद झुकी सरकार


जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है ऐसे लोगों को लोकल ट्रेन में सफर करने की इजाजत दी जाए, विपक्ष में बैठी बीजेपी उद्धव ठाकरे सरकार से लगातार यह विनती कर रही थी. लेकिन जब सरकार ने विपक्ष की आवाज को अनसुना किया तब रास्ते पर उतर कर रेलवे स्टेशनों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आंदोलन किया जिसने सरकार पर दबाव बढ़ाया और बीते रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता को संबोधित करते हुए 15 अगस्त से आम यात्रियों को लोकल में सफर करने की इजाजत दी. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की बैठक से 1 दिन पहले बढ़ते दबाव की वजह से ही सीएम ने आम आदमी को लोकल में सफर करने की इजाजत देने का फैसला लिया.


ये भी पढ़ें: 


वसूली मामला: नए-नए आरोपों से घिर रहे मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, अब हुआ है ये खुलासा


मुंबई: लोकल ट्रेन में सफर की मिली इजाजत, केवल इन यात्रियों को ही होगी अनुमति