संघ कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों में इस दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. स्वागत की तैयारियों के लिए स्थानीय प्रशासन और संघ पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संगठन के प्रमुख का वीरपुर आना गौरव की बात है और संघ इस कार्यक्रम को पूरी तत्परता के साथ आयोजित कर रहा है.
चार साल बाद हो रहा बहुप्रतीक्षित दौरा
सरस्वती विद्या मंदिर का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिलेगा. संघ के सीनियर पदाधिकारियों का मानना है कि इस दौरे से विद्यालय को नई पहचान मिलेगी और शिक्षा और संस्कारों के प्रचार-प्रसार को और ज्यादा गति मिलेगी.
इस कार्यक्रम में संघ के कई सीनियर पदाधिकारी, शिक्षाविद, स्थानीय नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. मौके पर क्षेत्र प्रचार प्रमुख विद्या भारती बिहार एवं झारखंड नवीन सिंह परमार, लोक शिक्षा समिति कोसी विभाग प्रमुख रमेश चंद्र शुक्ला, क्रीड़ा भारती प्रांतीय सदस्य मुकुल कुमार दास, रामवतार मेहता, उत्तर बिहार प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमन चंद्र, सुरेश चंद्र और सुबोध कुमार शर्मा समेत कई अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे. पूरे क्षेत्र में इस दौरे को लेकर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है.