Trump-Zelensky: ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी) को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस की चर्चा अभी तक बनी हुई है. दुनियाभर के तमाम नेता और संगठनों के तो इस पर रिएक्शन आ ही रहे हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर आम यूजर्स भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इन्हीं सब के बीच भारतीय यूजर्स इस टॉपिक को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक महीने पुराना वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं.

जयशंकर कह रहे हैं, 'मैं महसूस करता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप एक अमेरिकन राष्ट्रवादी हैं. उन्हें लगता है कि जो कुछ भी अमेरिका के लिए करना जरूरी है, वह सब किया जाना चाहिए. अमेरिका ने एक तरह से पिछले अस्सी सालों से पूरी दुनिया की जिम्मेदारी उठा रखी है. ट्रंप को लगता है कि इस दौरान अनावश्यक रूप से बहुत सारे क्षेत्रों में ढेर सारा पैसा खर्च किया गया, जो नहीं किया जाना चाहिए था. उनके मुताबिक, यह पैसा अमेरिका की जनता के हितों पर खर्च किया जाना चाहिए था.'

क्यों शेयर हो रहा वीडियो?इस वीडियो में जयशंकर यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ट्रंप पूरी तरह आउट ऑफ सिलेबस हैं. अगर हम अपनी विदेश नीति भी आउट ऑफ सिलेबस रखते हैं तो अमेरिका के साथ हमारे संबंध हमेशा की तरह अच्छे और मजबूत बने रहेंगे. एस जयशंकर ने यह बात 30 जनवरी को दिल्ली के हंसराज कॉलेज में छात्रों के साथ 'युवाओं के लिए विकसित भारत' विषय पर चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में कही थी.

अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को यह कहते हुए शेयर कर रहे हैं कि अगर जेलेंस्की भी एस जयशंकर की तरह पारखी नजर रखते या ट्रंप से मिलने के पहले उनकी यह बातें सुन लेते तो आज अमेरिका और यूक्रेन के रिश्ते बेपटरी नहीं होते.

ओवल ऑफिस में क्या हुआ था?जेलेंस्की अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान जब ओवल ऑफिस में ट्रंप से मिले तो मीडिया के सामने कुछ देर तक तो दोनों की बातचीत सौहार्दपूर्ण रही लेकिन जब बात रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर आई तो दोनों नेताओं के मत विपरीत रहे और हल्की नोंक-झोंक शुरू हो गई. इस दौरान जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को टोंका तो गर्मागर्मी और ज्यादा बढ़ गई. बहस इतनी बढ़ गई थी कि यूक्रेन और अमेरिका के बीच खनिजों को लेकर जो समझौते होने थे, वह भी रद्द हो गए और जेलेंस्की को व्हाइट हाउस तुरंत छोड़ना पड़ा. इस बैठक के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने तक का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंस्की नहीं चाहते कि रूस और यूक्रेन के बीच यु्द्ध खत्म हो.

यह भी पढ़ें...

Russia vs Ukraine: क्या जंग हार जाएगा यूक्रेन? मदद में कटौती, NATO में दरार और ट्रंप-जेलेंस्की बहस; पुतिन के मजे ही मजे