Modi Govt. On Employment: मोदी सरकार लोगों को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. ये बात खुद सरकार की तरफ से बताया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए.


अनुराग ठाकुर बोले- आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम


इधर, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकर ने पीएमओ की तरफ से नौकरी के एलान पर ट्वीट करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है.   






पीएमओ के एलान पर कांग्रेस का तंज


इधर, अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों को नौकरी देने के पीएमओ के एलान पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. इस देश में प्रजातंत्र की रौंद दिया गया है. बेरोज़गारी ऐतिहासिक बढ़ी हुई है. PM कब तक ट्विटर ट्विटर करते रहेंगे.


इसके साथ ही, सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- “वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियाँ. अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे. 60 लाख पद तो केवल सरकारों में ख़ाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में ख़ाली पड़े हैं. जुमलेबाज़ी कब तक? ”






गौरतलब है कि विपक्ष लगातार देश में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाता रहा है और केन्द्र सरकार पर इसे लेकर हमला बोलता रहा है. ऐसे में मोदी सरकार की तरफ से इस कदम के एलान ने जरूर उन लोगों को राहत दी है, जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर इसके योग्य हैं.  


ये भी पढ़ें: Inflation: ईंधन पर टैक्स घटाने और गेंहू स्टील के निर्यात पर नकेल कसने के बाद मोदी सरकार महंगाई घटाने के लिए ले सकती है और भी बड़े फैसले!