Forest Reserves Modi Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से संरक्षित क्षेत्रों (Protected Forest Area) का दायरा देश के भौगोलिक क्षेत्र के 4.90 प्रतिशत से बढ़कर 5.03 प्रतिशत हो गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.


सरकार के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में 1,61,081.62 वर्ग किलोमीटर (किमी) क्षेत्र में 740 संरक्षित क्षेत्र थे और यह संख्या अब 1,71,921 वर्ग किमी क्षेत्र के साथ 981 हो गई है.


भारत में लगातार बढ़ रहा है वनों का दायरा
प्रधानमंत्री ने आज नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा. अधिकारियों के मुताबिक पिछले चार सालों में वन और वृक्षों का आवरण 16,000 वर्ग किमी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है जहां वनों का दायरा लगातार बढ़ रहा है.


कितना बढ़ा सामुदायिक रिजर्व?
एक अधिकारी ने कहा कि सामुदायिक रिजर्व की संख्या में भी वृद्धि हुई है. 2014 के 43 से 2019 में इनकी संख्या बढ़कर 100 से अधिक हो गई है. भारत में 18 राज्यों में लगभग 75,000 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले 52 बाघ रिजर्व हैं जहां बाघों की वैश्विक आबादी का लगभग 75 प्रतिशत हिस्से का अधिवास है.


कितनी बढ़ी बाघों की आबादी?
अधिकारियों ने कहा कि देश ने 2018 में ही बाघों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जबकि इसके लिए लक्षित वर्ष 2022 था. भारत में बाघों की आबादी 2014 के 2,226 से बढ़कर 2018 में 2,967 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि बाघ संरक्षण के लिए बजटीय आवंटन 2014 के 185 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022 में 300 करोड़ रुपये हो गया है.


भारत में कितने बढ़े शेर?
अधिकारियों ने कहा कि एशियाई शेरों (Asiatic Lion) की आबादी भी 2015 के 523 से बढ़कर 674 हो गई है, जो 28.87 प्रतिशत की वृद्धि है. उन्होंने कहा कि 2014 के 7,910 के पिछले अनुमान की तुलना में भारत में 12,852 तेंदुए (Leopards) थे, उनकी आबादी में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है.


Rajnath Singh To Visit Egypt: राजनाथ सिंह कल से करेंगे मिस्र का 3 दिवसीय दौरा, जानिए क्या हैं मायने


Maharashtra Politics: 'एकनाथ शिंदे को ही मिलेगा मैदान और धनुष बाण', 'दशहरा रैली' को लेकर उद्धव गुट पर राणे का वार