महाराष्ट्र:  गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट के बाद अब महाराष्ट्र के ठाने में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की गुंडागर्दी सामने आई है. एमएनएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर एक बिहार के ऑटो ड्राइवर पर एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया और उसे जमकर पीटा. मनसे के जीला अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शख्स एक बच्ची से अश्लील हरकत कर रहा था. जब उसका वीडियो सामने आया तो हमने उसे पकड़ा.

हैरानी की बात यह है कि यह सब पुलिस के सामने हुआ. आरोपी व्यक्ति को पीटने के बाद एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर यौन उत्पीड़न के मामले नहीं रूके तो वह कानून अपने हाथों में लेते रहेंगे. कैमरे पर इस तरह से खुलेआम एमएनएस की गुंडागर्दी को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर एक बार फिर सवालिया निशान लग रह है. बता दें कि गुजरात में पिछले कई दिनों से उत्तर भारतियों पर लगातार हमले हो रहे हैं जिसकी वजह से वो वहां से पलायान करने पर मजबूर हैं.

क्या है पूरा मामला

8 नवंबर को गुजरात के साबरकांठा में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में बिहार के एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया था. इसी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय संगठनों ने बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. कई जगहों पर धमकियां दी गई और हमले किये गए. डर से हजारों लोग गुजरात छोड़ चुके हैं. रेप की घटना के बाद से स्थानीय संगठनों और लोगों ने गैर-गुजरातियों खासकर बिहार-यूपी के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. उन्हें गुजरात छोड़ने की धमकी दी गई जिसके बाद से वे लगातार गुजरात से अपने घर लौट रहे हैं. ध्यान रहे कि गुजरात में बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश के लोग रोजगार के लिए बड़ी संख्या में रहते हैं.