प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को मिनाल रेसीडेंसी पहुंचकर संत मिर्ची बाबा का पिछले 7 दिन से चला आ रहा अनशन तुड़वाया. कमलनाथ ने  गंगाजल व गोमूत्र पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. मिर्ची बाबा पिछले 7 दिनों से प्रदेश में गोवंश की सुरक्षा, उनके भरण-पोषण, गौशालाओं के निर्माण, गौवंश के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे.


उनके अनशन को देखते हुए शिवराज सरकार ने स्थल को चारों ओर से बेरिकेट्स से घेर दिया गया था. उनसे मिलने सरकार का कोई नुमाइंदा पिछले 7 दिनों में नहीं पहुंचा और जब वे पैदल सीएम हाउस की तरफ बढ़े तो उन्हें गिरफ्तार कर वापस मिनाल रेसीडेंसी पर छोड़ दिया गया, जहां पर वे लगातार अनशन पर बैठे थे.


Bihar News: तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, युवक को मारी गोली, ध्वजारोहण के दौरान हुई घटना


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मिनाल रेसीडेंसी पहुंचकर उन्हें गंगाजल व गोमूत्र पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. इसके बाद मिर्ची बाबा ने कहा कि कमलनाथ की 15 माह की सरकार में गौवंश के संरक्षण व संवर्धन को लेकर कई अहम और ऐतिहासिक काम हुए. आपकी सरकार ने  प्रदेश में 1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य करवाया. गोवंश के लिए चारे की राशि को बढ़ाया और वहीं वर्तमान शिवराज सरकार जो खुद को धर्म प्रेमी सरकार बताती है, उस सरकार में आज गौवंश सड़कों पर घूम कर दुर्घटना का शिकार हो रहा है. उसे खाने को चारा नहीं मिल रहा है.


उन्होंने कहा, पिछले दिनों छतरपुर व प्रदेश के कई जिलों में गौ माताओं की दर्दनाक मौत की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. उसके भरण-पोषण के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आपकी सरकार प्रदेश में वापस आए तो गोवंश की सुरक्षा, संरक्षण व संवर्धन को लेकर जो काम आपकी सरकार ने किए थे, जिन्हें आते ही शिवराज सरकार ने रोक दिए हैं, उन्हें वापस शुरू किया जाए.


RRB-NTPC Result: तीसरे दिन भी छात्रों का बवाल, गया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी ट्रेन के कोच में लगाई आग


वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनका अनशन तुड़वाकर कहा, मेरा संकल्प है कि प्रदेश में गौवंश सुरक्षित रहे, इसलिए मेरी सरकार ने आते ही प्रदेश में 1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य शुरू कराया. उनके चारे की राशि को बढ़ाया. उनके संरक्षण व संवर्धन के लिए कई निर्णय लिए और हम आपको विश्वास दिलाते हैं जिस मकसद को लेकर आपने अनशन किया है ,उस मकसद को हम सरकार में आते ही अवश्य पूरा करेंगे.