Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस ( Republic Day) पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर फोर्स (ITBP) के जवान देश को समर्पित गाने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल रहे हैं जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ITBP ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसको सोशल मीडिया पर लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. वीडियो में ITBP के दो जवान देशभक्ति के गाने... कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं. 


वीडियो में यह गाना गाते हुए देखे जा रहे कांस्टेबल का नाम विक्रम जीत सिंह है. इन जवानों ने यह गाना गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को समर्पित किया है. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर लोग इस खूबसूरत प्रस्तुति को बहुत पसंद कर रहे हैं. 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद 1964 में रिलीज हुई हकीकत फिल्म के इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया था. यही वजह है कि देशभक्ति से ओत-प्रोत इस गाने को अब तक काफी पसंद किया जा रहा है.






इस मशहूर गीत के बोल मशहूर गीतकार कैफ़ी आज़मी ने लिखे थे. वहीं इस गीत को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज से सजाया था. धर्मेंद्र, बलराज साहनी, संजय खान सहित अन्य कलाकारों पर फिल्माए गए इस गीत को मदन मोहन ने अपना संगीत दिया था. गौरतलब है कि इस बार आईटीबी गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम और उर्जा के साथ मना रही है.


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में शून्य से भी कम तापमान में 12000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र दिवस मनाया था जिसका वीडियो सामने आया है. वहीं इस समय देश में हर तरफ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है. देश के राजपथ पर भी भारत ने आज अपनी राजनीतिक,आर्थिक, सांस्कृतिक और सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है. 


Republic Day 2022 Live:राजपथ पर सैन्य शक्ति के बाद अब दिखी संस्कृति की झलक, दुनिया ने देखा भारत का अभिमान


Republic day 2022: राजपथ पर नजर आया भारत का 'पावर हाउस', परेड में होवित्जर तोप से लेकर वॉरफेयर की दिखी झलक