Hardeep Puri in National Youth Conclave 2023: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार (13 मार्च) को कहा कि उन्हें विश्वास है कि युवा शक्ति के बल पर भारत 2047 तक ‘विश्व गुरु’ (World Leader) बन जाएगा. राजधानी दिल्ली में ‘राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 2023’ को संबोधित करते हुए मंत्री ने यह बात कही.


एक बयान के मुताबिक, पुरी ने कहा कि हाल के वर्षों के दौरान देश में स्टार्ट-अप में वृद्धि युवाओं की उद्यमशीलता की प्रकृति को दर्शाती है. भारत की जी20 अध्यक्षता के तत्वावधान में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय और युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स’ (NIUA) की ओर से सम्मेलन की मेजबानी की गई.


'युवा आबादी एक पावरहाउस है'


केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने देश के युवाओं की आबादी को एक पावरहाउस के रूप में बताया. पुरी ने ट्वीट किया, ''भारत की विशाल युवा आबादी प्रतिभा, नवाचार (Innovation) और विचारों की एक पावरहाउस है. यह बदलाव के लिए उत्प्रेरक (Catalyst) का काम करती है. भविष्य और वास्तव में वर्तमान युवाओं का है, खासकर अमृतकाल में.''






एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ''इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को जलवायु परिवर्तन, काम के भविष्य और लोकतंत्र में युवा जैसे मुद्दों पर अपनी चिंताओं को बढ़ाने के लिए जगह मुहैया करते हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, युवा अब केवल नौकरी चाहने वाले नहीं है, वे रोजगार पैदा करने वालों में बदल रहे हैं.'' 


रक्षा मंत्री राजनाथ भी कह चुके हैं- भारत विश्व गुरु बनेगा


बता दें कि पिछले साल उदयपुर में एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारत के विश्व गुरु बनने की संभावना जताई थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण भारत ग्लोबल लीडर के रूप में सामने आया है. पीएम की छवि वैश्विक नेता की बनी है. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि भारत को विश्व गुरु बनने में महज 25 साल और लगेंगे, 2047 आते-आते भारत विश्व गुरु बन जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Budget 2023: जम्मू-कश्मीर के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का बजट, वित्त मंत्री ने बताया कहां पर कितना होगा खर्च