Assam Cm On PM Modi: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. हाल ही में चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य का दौरा कर जायजा लिया. इसके बाद सभी राजनीति पार्टियां एक्टिव मोड में चली गई हैं और राज्य में गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी दौरे पर रहे. उन्होंने सोमवार (13 मार्च) को कोप्पल जिले में लिंगायत मठ का दौरा किया.


इस दौरान उनका बयान भी सामने आया जिसमें सीएम सरमा ने कहा,”पीएम मोदी सभी वही काम कर रहे हैं जो कभी त्रेता युग में भगवान हनुमान ने किए थे. कर्नाटक में किसानों को लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक को बहुत आगे लेकर गए हैं. मुझे ये भी पता चला है कि हनुमान जी का जन्म कर्नाटक में हुआ था.” इसके अलावा उन्होंने वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.


राहुल गांधी पर क्या बोले सरमा?


हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, “राहुल गांधी लंदन से भारत को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. कर्नाटक में फिर एक बार बीजेपी जीतेगी. कलयुग में अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम पीएम मोदी ने किया है.” सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कोप्पल में विजय संकल्प रथ यात्रा में भाग लेने के लिए कर्नाटक पहुंचे. उन्होंने प्रसिद्ध स्थानीय गवी सिद्धेश्वर मठ का दौरा किया और गविसिद्धेश्वर द्रष्टा का आशीर्वाद मांगा.


दौरे पर और क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा?


इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं मठ के परिसर में खड़े होकर राजनीति की बात नहीं करूंगा. मेरे मन में स्वामी जी के लिए बहुत सम्मान है. मैं पूरे दिन यहां रहने वाला हूं.”  बीजेपी ने राज्य की चारों दिशाओं से विजय संकल्प रथ यात्रा शुरू की. यात्रा के राज्य में कोप्पल जिले में पहुंचने पर एक रोड शो आयोजित किया गया.


पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार, केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. यात्रा 14 मार्च को अंजनाद्री पहुंचेगी, जिसे भगवान हनुमान की जन्मस्थली माना जाता है. इस मौके पर बीजेपी मेगा इवेंट आयोजित कर रही है.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले कारोबारी कांग्रेस में हुए शामिल, क्या बोले डीके शिवकुमार?