TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार (15 फरवरी) को इस्तीफा दे दिया. अब इस्तीफे के बाद मिमी चक्रवर्ती की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि वे अपनी मानसिक स्थिति के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती. जहां वह खुश नहीं हैं, वहां कोई समझौता नहीं करेंगी. 


मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने ऐलान किया था. मिमी चक्रवर्ती जादवपुर से सांसद हैं. मिमी चक्रवर्ती ने स्थायी रूप से राजनीति से दूर जाने और इसकी बजाय अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान केंद्रित करने की भी इच्छा व्यक्त की. मिमी चक्रवर्ती ने ममता से मुलाकात कर पार्टी के स्थानीय नेतृत्व द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार को लेकर शिकायत की. मिमी ने मुख्यमंत्री ममता से यह भी कहा कि उनका आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. 


ममता से मुलाकात के बाद मिमी चक्रवर्ती ने कहा, मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है और एक बार जब वह इसे स्वीकार कर लेंगी, तो मैं दिल्ली जाकर लोकसभा अध्यक्ष को इसे सौंप दूंगी. हाल ही में मिमी ने दो संसदीय स्थायी समितियों से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें वह तृणमूल कांग्रेस की प्रतिनिधि थीं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर विभिन्न संगठनात्मक पदों से भी इस्तीफा दे दिया था.


मिमी ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से अब महसूस करती हूं कि राजनीति मेरे लिए उपयुक्त क्षेत्र नहीं है. राजनीति में प्रवेश करने के बाद अक्सर लोगों को आपको गाली देने का लाइसेंस मिल जाता है. अगर मैंने कुछ भी गलत किया होता तो मेरा नाम सुर्खियों में होता. मैंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. मैं राजनेता नहीं हूं. मैं राजनेता नहीं बनना चाहती. मैं सिर्फ एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में लोगों के लिए काम करना चाहती थी. मैंने कभी भी विपक्षी खेमे के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि वह 2022 में सांसद पद से इस्तीफा देना चाहती हैं. हालांकि तब मुख्यमंत्री ने मुझे ऐसा करने से रोका था.