ULFA Militant: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद असम के तिनसुकिया में असम राइफल्स के वाहनों पर घात लगाकर हमले हुए हैं. अब इसकी जिम्मेदारी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट ULFA(I) ने ली है. घटना तिनसुकिया के नामदांग में हुई, जो मार्गेरिटा में चांगलांग रोड पर है.


मंगलवार (16 अप्रैल) की सुबह तिनसुकिया जिले के मार्गेरिटा में असम राइफल्स की गाड़ी पर घात लगाकर भीषण हमले हुए हैं. असम राइफल्स का काफिला सुबह 8:00 बजे जब मार्गेरिटा-चांगलांग रोड पर नामदांग की पहाड़ी से गुजर रहा था तभी हमले हुए. 


उल्फा (आई) ने अपने बयान में हमले को लेकर क्या कहा?


इसके बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) ने एक बयान जारी किया. इसमें संगठन ने कहा, 'आज 16/04/2024 को सुबह लगभग 7:45 बजे 'यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम (इंडिपेंडेंट)' संगठन के सैनिकों ने 'ऑपरेशन रिवेंज' नाम से एक सैन्य अभियान चलाया. इसमें असम राइफल्स के कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.'


बयान में कहा गया कि 'औपनिवेशिक बल (इंडियन आर्मी के लिए उग्रवादी संगठन इसी शब्द का इस्तेमाल करता है) ने अपमान को छिपाने के लिए किसी भी व्यक्ति को घटनास्थल पर प्रवेश करने से रोक दिया. घायल सैनिकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इसे देखते हुए पत्रकार मित्र वास्तविक जानकारी से वंचित रह गए, लेकिन सैनिकों को हेलीकॉप्टर से ले जाने का दृश्य यह साबित करता है कि सैनिक घायल हुए थे.'


क्या है मामला?


न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक असम के तिनसुकिया जिले में मंगलवार को असम राइफल्स के जवानों और संदिग्ध उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक रक्षा सूत्र ने बताया, ”असम राइफल्स के जवानों और उग्रवादियों के बीच सुबह ये मुठभेड़ हुई थी.”


तिनसुकिया में एक पुलिस सूत्र ने दावा किया कि मार्गेरिटा में नमदांग के पास असम राइफल्स के वाहनों पर गोलीबारी की गई थी. उनके वाहन अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग से मार्गेरिटा की ओर जा रहे थे तभी हमले हुए. दावा है कि कुछ सैनिक घायल हुए हैं, हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें:Lok Saba Election: राहुल, प्रियंका या कोई और...कौन होगा अमेठी-रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार? जयराम रमेश ने दिए संकेत