Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. आप ने 134 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, बीजेपी 104 सीटें, कांग्रेस 9 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें तो आम आदमी पार्टी का वोट शेयर पिछले चुनाव के मुकाबले जबरदस्त ढंग से बढ़ा है. वहीं पिछली बार की तुलना में बीजेपी का भी वोट फीसदी बढ़ा है. हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी का ग्राफ लुढ़कता दिख रहा है. 


गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सातों सीटों पर बाजी मारी थी. लोकसभा में दिल्ली में बीजेपी को 56.58 प्रतिशत वोट मिले थे. लेकिन नगर निगम चुनाव की बात करें तो इस बार बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है.


इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 39.09 प्रतिशत रहा है. जो कि लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब 17 प्रतिशत कम है. यही नहीं, इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का ग्राफ लुढ़कता देखा गया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी ने 53 फीसदी वोट हासिल किए थे वहीं भाजपा को आठ सीटों के साथ 38 फीसदी वोट मिले थे. इन आंकड़ों को देख साफ़ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आप बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकती है. 


आप को हुआ जबरदस्त फायदा 


दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की बात करें तो इस बार आम आदमी पार्टी का वोटशेयर 42.05 प्रतिशत है जो पिछली बार के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा है. बीजेपी का वोट शेयर 39.09 प्रतिशत रहा जो पिछली बार के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो उसका वोटशेयर 11.68 प्रतिशत है जो पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत कम है.


लोकसभा 56 फीसदी वोट बीजेपी को मिले थे 


2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास 56 फीसदी वोट शेयर था और उसने सभी सात सीटें जीती थीं. कांग्रेस के पास 22 फीसदी और आम आदमी पार्टी के पास 18 फीसदी वोटर शेयर था. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत में बड़ी उछाल के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. पिछली बार 181 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार महज 104 सीटों पर सिमट गई. इस तरह एमसीडी में लगातार 15 सालों से चली आ रही उसकी सत्ता का अंत हो गया.


ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में ओवैसी की एंट्री, AIMIM प्रत्याशियों के समर्थन में किया प्रचार