Prophet Remarks Row: रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मेन रोड पर स्थित एकरा मस्जिद (Mosque) की तरफ से भारी संख्या में लोग नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. तब तक उनका प्रदर्शन (Protest) आम सा दिख रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक गली में 20-25 साल के 80-90 युवक खड़े थे. उनको चेहरे पर पहनने के लिये नकाब व चेहरे पर बांधने के लिये रुमाल बांटा जा रहा था. नकाब व रुमाल बांधकर यह लोग प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ में घुस गए.

जब तक यह युवा मुस्लिम प्रदर्शनकारियों की भीड़ में घुसे तब तक प्रदर्शनकारी मेन रोड पर स्थित संकट मोचक मंदिर के पास पहुंच गये थे. युवा मुस्लिमों के भीड़ में घुसने के बाद ही प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारियों के बीच से पत्थर चलने लगे. आस पास की दुकानों, गाड़ियों, पुलिस पर पत्थर फेंके गए हैं. 

हालात काबू करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां, चलानी पड़ी गोलीहालात को नियंत्रण में करने के लिये पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, गोलियां चलानी पड़ी. घटना में ज्यादातर युवक घायल हुए हैं. रांची हिंसा में यह बात सामने आयी है कि पिछले 1 सप्ताह से सहारनपुर से आकर यहां 1 दर्जन लोग रह रहे थे व मुस्लिम युवाओं को हिंसा के लिये उकसा रहे थे. सवाल भी उठ रहा की क्या मुस्लिम युवकों को चेहरे पर लगाने के लिये नकाब, चेहरे पर बांधने के लिये रुमाल सहारनपुर से आए लोग बंटवा रहे थे?

नूपुर शर्मा के पैगंबर पर बयान से है नाराजगीशुक्रवार को हुई हिंसा के बाद रांची के रिम्स अस्पताल (Rims Hospital) में कुछ ऐसे युवा मुस्लिम भर्ती हैं जो शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान घायल हुए थे. उन लोगों ने स्वीकार किया है कि नुपूर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर जो टिप्पणी की थी उससे वह लोग नाराज हैं इसलिये प्रदर्शन किये. उन लोगों ने मांग की थी कि नुपूर शर्मा को सजा मिलनी चाहिए. आपको बता दें कि इसके पहले बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट शो (TV Debate Show) के दौरान पैगंबर को लेकर कुछ टिप्पणी की थी हालांकि नूपुर ने इसके लिए माफी भी मांग ली और उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंःMaharashtra: महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में वोट डालने के वास्ते रिहाई के लिए अदालत पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख

Gold Smuggling Case: विमान में केरल के सीएम पिनरई विजयन के खिलाफ यूथ कांग्रेस की नारेबाजी, LDF नेता ने प्रदर्शनकारी को दिया धक्का