= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद देश में चीनी निर्मित उत्पादों के बहिष्कार के आह्वान का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. दो केन्द्रीय मंत्रियों ने गुरुवार को लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की तो वहीं रेलवे ने सिग्नल एवं दूरसंचार के काम में धीमी प्रगति के कारण 471 करोड़ रुपये का चीन की एक कंपनी का ठेका रद्द करने का निर्णय लिया है. मालगाड़ियों की आवाजाही के लिये समर्पित इस खंड ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के सिग्नल व दूरसंचार का काम रेलवे ने 2016 में चीन की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजायन इंस्टीट्यूट को दिया था. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बृहस्पतिवार को लोगों से चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यालय में दैनिक इस्तेमाल के लिए कोई भी चीनी उत्पाद नहीं खरीदें.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गलवान घाटी में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान नायक दीपक कुमार को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने अनुग्रह राशि 1 करोड़ रुपये, एक मकान या प्लॉट और शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भारत चीन तनाव के बीच चीन के सरकारी मीडिया का दावा है कि चीन ने अपनी कंपनियों को भारत से काम समेटने के लिए कहा है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन ने अपनी कंपनियों को काम करने के लिए भारत के बजाए किसी और विकल्प को ढूंढने के लिए कहा है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
लद्दाख बौद्ध संघ के बैनर तले लोगों ने चीन के साथ हिसंक झड़प में गलवान घाटी में जिन भारतीय सेना के जवानों ने शहादत पाई उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज उन्होंने कैंडल मार्च निकाला.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को पूछा कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने जब भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया तो 'चीनियों पर गोली चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कोई अपना काम करने में नाकाम रहा. मुख्यमंत्री ने कहा वे वहां बैठ कर क्या कर रहे थे जबकि उनके साथी मारे जा रहे थे. कैप्टन ने कहा कि अगर यूनिट के पास हथियार थे, जैसा कि अब दावा किया जा रहा है, तो यूनिट के उप कमांडर को उस वक्त गोली चलाने का आदेश देना चाहिये था जब कमांडिंग अधिकारी चीनियों के विश्वासघात के शिकार हुए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष तथा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को भारत और चीन से संयम बरतने और संवाद के जरिये सैन्य तनाव कम करने का अनुरोध किया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद आया है. अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि एलएसी पर तनाव कम करने के लिये शांतिपूर्ण तरीके से राजनयिक माध्यमों का सहारा लिया जाना चाहिये. युद्ध समाधान नहीं है, इससे दक्षिण-पूर्वी एशिया में रहने वाले लोगों की मुश्किलें ही बढ़ेंगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विदेश मंत्री एस जयशंकर 23 जून को रूस-भारत-चीन (आरआईसी) की त्रिपक्षीय डिजिटल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे जो पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच सीमा पर हिंसक झड़पों की पृष्ठभूमि में होने जा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बैठक में जयशंकर के भाग लेने की पुष्टि की. इस सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनके रूसी समकक्ष सर्जेई लावरोव भी भाग लेंगे. इससे पहले सोमवार रात को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़पों के बाद बैठक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
आज फिर भारत और चीन के बीच मेजर जनरल लेवल की बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक रही है. आगे भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहेगी और हालात सामान्य करने की कोशिश होगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर हालात को लेकर चर्चा करने के लिए कल सर्वदलीय वर्जुअल बैठक बुलाई है. बैठक कल शाम 5 बजे होगी. इस वर्चुअल बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, नीतीश कुमार, मायावती, सीताराम येचुरी, डी राजा, चंद्रबाबू नायडू, जगनमोहन रेड्डी, चिराग पासवान शामिल होंगे. गौरतलब कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. यह पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में दोनों देशों के बीच हुआ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है. इसके कारण दोनों देशों के बीच सीमा पर पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने आगाह किया है कि लद्दाख में भारत-चीन की सेनाओं के बीच झड़प के मद्देनजर पाकिस्तान कश्मीर घाटी तथा अन्य जगहों पर और आतंकियों को घुसाने का प्रयास करेगा एवं हिंसा को भड़काएगा. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने खासकर सीमा पर सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने कहा कि महामारी के समय भी सीमा पार से घुसपैठ कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए और चौकस रहना होगा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
रेलवे ने कानपुर और मुगलसराय के बीच 417 किलोमीटर लंबे खंड पर सिग्नल व दूरसंचार के काम में धीमी प्रगति के कारण चीन की एक कंपनी का ठेका रद्द करने का निर्णय लिया है. मालगाड़ियों की आवाजाही के लिये समर्पित इस खंड ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के सिग्नल व दूरसंचार का काम रेलवे ने 2016 में चीन की कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजायन इंस्टीट्यूट को दिया था. यह ठेका 471 करोड़ रुपये का है. रेलवे ने कहा कि कंपनी को 2019 तक काम पूरा कर लेना था, लेकिन अभी तक वह सिर्फ 20 प्रतिशत ही काम कर पायी है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
वंचित बहुजन अघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार चीन के साथ शुरुआत में 'नूरा कुश्ती' लड़ रही थी, जिसे पड़ोसी देश ने हाल में वास्तविक लड़ाई में तब्दील कर दिया. दलित नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी सरकार चीन के साथ 'नूरा कुश्ती' क्यों खेल रही थी इस नीति के पीछे क्या 'राजनीति' है? हाल ही में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 19 जवान और एक कर्नल शहीद हो गए थे, जिसके बाद आंबेडकर का यह बयान आया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विश्व हिंदू परिषद ने (विहिप) गुरुवार को कहा कि चीन की रीढ़ की हड्डी तोड़ने के लिए वह घर-घर जाकर लोगों से चीनी सामान और मोबाइल फोन का बहिष्कार करने की अपील करेगा. एक वक्तव्य में विहिप के महासचिव मिलिंद परांदे ने कहा कि हमारे सैनिकों पर चीन के घातक हमले से पूरा देश स्तब्ध है और अब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का समय आ गया है. परांदे ने कहा कि मैं भारत के लोगों से चीनी सामान और मोबाइल एप का संपूर्ण बहिष्कार करने की अपील करता हूं ताकि ड्रैगन की रीढ़ की हड्डी तोड़कर उसे रीढ़विहीन किया जा सके.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना ने रूस से 21 नए मिग -29 और 12 Su-30MKI सहित 33 नए लड़ाकू विमानों को हासिल करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेज दिया है. सूरकारी सूत्रों के अनुसार, वायु सेना कुछ समय से इस योजना पर काम कर रही है, लेकिन उन्होंने अब इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है. 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले प्रस्तावों को अगले सप्ताह अंतिम मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तर की बैठक में रखा जाएगा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
छत्तीसगढ़ में एक स्कूल का नाम शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ जढ़प में अपनी जान दे दी. उनके सम्मान में न सिर्फ स्कूल का नाम रखा जाएगा बल्कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी भी देंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भारतीय सैनिकों पर 15 जून को लोहे की छड़ों और कंटीली तार लगे डंडों से बर्बर हमला करने संबंधी सवालों को टालने के साथ ही चीन ने गुरुवार को उन खबरों पर सवालों का जवाब देने से भी इनकार कर दिया कि वह चीन-भारत सीमा पर गलवान नदी के प्रवाह को बाधित करने के लिए एक बांध बना रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान सोमवार रात को गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में चीनी सैनिकों के हताहत होने के बारे में पूछे गए सवाल को लगातार दूसरे दिन टाल गए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
गलवान वैली में शहीद हुए नायब सूबेदार मनदीप सिंह को उनके परिजन श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनको अंतिम विदाई पटियाला में पैतृक स्थान पर दिया जा रहा है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही कुंदन कुमार, सिपाही अमन कुमार, सिपाही जय किशोर सिंह का बिहार में अतिम विदाई दी गई. सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस और चीन के साथ होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक (RIC समिट) में रूस इस बार अध्यक्षता करेगा. RIC समिट में इस बार कोरोना महामारी पर चर्चा होगी, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विदेश मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम सीमावर्ती क्षेत्रों पर शांति और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान की आवश्यकता के प्रति आश्वस्त रहते हैं. साथ ही साथ जैसा कि प्रधानमंत्री ने कल कहा था हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि भारत चीन एक दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं. मामले को सुलझाने का प्रयास जारी है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
इस वक्त विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत कल आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना है, हमें 184 सदस्य देशों ने वोट दिया. भारत के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने की क्षमता है. भारत सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य देशों के साथ का सहयोग करेगा. यह गुप्त मतदान था, इसलिए यह पता नहीं है कि किन 8 देशों ने वोटिंग में हमार साथ नहीं दिया. संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद से निपटने हमारी प्राथमिकता में रहेगा. आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प से अवगत हैं और दोनों देशों के बीच मध्यस्थता को लेकर अमेरिका की कोई औपचारिक योजना नहीं है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मेकनैनी ने सीमा पर हुई झड़प के बारे में पूछे जाने पर कहा, कि राष्ट्रपति को इसकी जानकारी है. हम पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हालात पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, कि हमने भारतीय सेना का बयान देखा है कि झड़प में 20 भारतीय जवानों ने जान गंवाई है और हम इसे लेकर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच मध्यस्थता की कोई औपचारिक योजना नहीं है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने गलवान घाटी संघर्ष के बारे में कांग्रेस नेता के सवालों पर कहा कि राहुल गांधी स्थानीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को नहीं समझते इसलिए उनके सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं है. वह पूरी तरह से विफल रहे हैं और भारतीय राजनीति में अप्रासंगिक हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ संघर्ष में शहीद होने वाले सिपाही गणेश राम को अंतिम विदाई रायपुर में दी जा रही है. इस अतंमि विदाई में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह भी मौजूद हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों पक्ष राजी हो गए हैं. मामला सुलझाने के लिए भारत और चीन दोनों तैयार हैं. इस बात की जानकारी चीन विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भारतीय सेना ने कहा है भारत का कोई भी जवान गलवान घाटी से गायब नहीं हुआ है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमें तथ्यों को सीधे प्राप्त करना चाहिए. सीमा ड्यूटी पर सभी सैनिक हमेशा हथियार ले जाते हैं, खासकर पोस्ट छोड़ते समय. 15 जून को गलवान में उन लोगों ने ऐसा किया. लंबे समय से चली आ रही प्रथा है कि फेसऑफ के दौरान शस्त्रों का उपयोग नहीं करते हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गलवान घाटी में संघर्ष से उत्पन्न गंभीर मामले से भारत और चीन उचित तरीके से निपटेंगे तथा दोनों पक्ष जल्द से जल्द तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक एवं सैन्य तंत्रों के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क और समन्वय में हैं. गलवान घाटी में सोमवार की रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीन के अधिकारिक मीडिया ने बीजिंग के सैनिकों के हताहत होने की बात भी स्वीकार की है, लेकिन कितने सैनिक मारे गए या घायल हुए, यह उल्लेख नहीं किया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के बीच एक प्रभावशाली अमेरिकी थिंक-टैंक ने कहा है कि चीन का ‘तत्काल लक्ष्य’ दक्षिण एशिया में भारत की हर प्रकार की चुनौती को सीमित करना और अमेरिका के साथ उसके तेजी से मजबूत होते संबंधों को बाधित करना है.‘हडसन इंस्टीट्यूट’ की ‘कोरोना वायरस काल में अमेरिका और चीन के बीच प्रतिद्वंद्विता का वैश्विक सर्वेक्षण’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की पाकिस्तान के साथ मजबूत साझीदारी और श्रीलंका के साथ मजबूत संबंध क्षेत्र में प्रभुत्व की चीन की योजनाओं के लिए अहम है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
काम की खराब प्रगति को देखते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर ऑफ इंडिया ने बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च और डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्यूनिकेशन ग्रुप लिमिटिडे के साथ करार को खत्म करने का फैसला ले लिया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.नम आंखों से परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. कर्नल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की बॉलकनी में खड़े होकर ‘वंदे मातरम’ और ‘संतोष बाबू अमर रहे’ के नारे भी लगाए और फुलों की बारिश भी की.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
जिनके नाम पर गलवान घाटी का नाम पड़ा उनके पोते ने कहा कि इस वक्त यहां बहुत कुछ हो रहा है. पिछले 200 सालों से यह हमारे (भारत) के पास है. युद्ध समाधान नहीं, बातचीत से रास्ता निकलना चाहिए. गलवान घाटी का नाम गुलाम रसूल गलवान के नाम पर रखा गया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासियों ने प्रतीकात्मक रूप से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शव यात्रा निकाली. गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई, इसके विरोध में यहां लोगों ने शव यात्रा निकाली.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के लिए इस चुनौतीपूर्ण और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की नीति की व्याख्या करेंगे, जब चीन भारत के लिए खुला खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से, मैं यह कहना चाहूंगा कि पार्टी का मानना है कि पूरा देश भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए एकजुट है. हालांकि, मोदी सरकार को यह याद रखने की जरूरत है कि इसकी गोपनीयता या चुप्पी का लोकतांत्रिक रूप से शासन में कोई स्थान नहीं है. पीएम को इस मुद्दे पर देश को विश्वास में लेना चाहिए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया कि अगर सोमवार रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, तो मंगलवार को 12.52 बजे आधिकारिक बयान क्यों आया. 16 मिनट के बाद 1.08 बजे इसे क्यों बदल दिया गया? इसके अलावा, अगर चीन डी-एस्केलेटिंग और वापस जा रहा था, तो ऐसी कौन सी परिस्थितियां थीं जो हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत का कारण बनीं? क्या प्रधानमंत्री देश को विश्वास में लेंगे और बोलेंगे?
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को आगे आना चाहिए और बताना चाहिए कि क्या चीन ने सीमा पर भारतीय क्षेत्र के तीन ठिकानों पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि जो भी मामला हो उन्हें जवाब देने के लिए आगे आना चाहिए. हां या नहीं, उन्हें आना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय सेना के एक बयान के अनुसार, हमारी सेना के अधिकारी और जवान सोमवार की रात को शहीद हो गए थे, जब गलवान घाटी में डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया चल रही थी. क्या पीएम और रक्षा मंत्री देश को विश्वास में लेंगे? जब गलवान घाटी में हमारे क्षेत्र से चीनी सेना डी-एस्केलेटिंग कर रही थी तब हमारे अधिकारी और सैनिक कैसे शहीद हुए थे? केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि हमारी सेना के अधिकारी और सैनिक कैसे और किन परिस्थितियों में शहीद हुए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 20जवानों के शहादत से पूरे देश में भारी रोष है. पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दें भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है.चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन साध लिया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन की बेटी ने कहा कि मैं पापा पर बहुत गर्व करती हूं वो देश के लिए शहीद हुए हैं. मैं भारत सरकार से बस ये ही निवेदन करती हूं कि वो चीन से अपना बदला लें. लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ 15 जून को हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना ने अपने 20 जांबाज जवानों को खो दिया था.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भाजपा ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में अपनी डिजिटल रैलियों समेत राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि गलवान घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. देश उनका ऋणी है।.मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. भाजपा ने डिजिटल रैलियों समेत सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 16 आकांक्षात्मक जिले ऐसे हैं, जहां कोयले के बड़े-बड़े भंडार हैं. लेकिन इनका लाभ वहां के लोगों को उतना नहीं हुआ, जितना होना चाहिए था. यहां से बड़ी संख्या में हमारे साथी दूर, बड़े शहरों में रोज़गार के लिए प्रवास करते हैं. उन्होंने कहा कि ये नीलामी ऐसे समय में हो रहे हैं, जब भारत में व्यावसायिक गतिविधि तेज़ी से नॉर्मल हो रही है. खपत और मांग बड़ी तेज़ी से प्री-कोविड लेवल की तरफ आ रही है.ऐसे में इस नई शुरुआत के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने लक्ष्य रखा है कि साल 2030 तक करीब 100 मिलियन टन कोयले को गैसीफाई किया जाए. मुझे बताया गया है कि इसके लिए 4 प्रोजेक्ट्स की पहचान हो चुकी है और इन पर करीब-करीब 20 हज़ार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. कोयला निकालने से लेकर परिवहन तक को बेहतर बनाने के लिए जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, उससे भी रोज़गार के अवसर बनेंगे, वहां रहने वालों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पीएम मोदी ने कहा कि कोयला रिफॉर्म करते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि वातावरण की रक्षा भारत का कमिटमेंट कहीं से भी कमजोर न पड़े. कोयला से गैस बनाने के लिए अब बेहतर और आधुनिक टेक्नोलॉजी आ पाएगी, कोल गैसीफिकेशन जैसे कदमों से वातावरण की भी रक्षा होगी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के बाद इस स्थिति को बदलने के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए गए. जिस कोल लिंकेज की बात कोई सोच नहीं सकता था, वो हमने करके दिखाया।ऐसे कदमों के कारण कोयला क्षेत्र को मजबूती भी मिली. उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए आज जो ये नीलामी की शुरुआत हो रही है वो हर हितधारकों के लिए फायदेमंद स्थिति है.इंडस्ट्रीज को, आपको, अपने बिजनेस, अपने निवेश के लिए अब नए साधन मिलेंगे, नया मार्केट मिलेगा.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के लाल ने भी आहुति दी है. चीनी सैनिकों के साथ झड़प में कांकेर जिले के वीर जवान गणेश कुंजाम शहीद हो गए. गणेश 16 बिहार रेजीमेंट में सिपाही के पद पर कार्यरत थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के लाल ने भी आहुति दी है. चीनी सैनिकों के साथ झड़प में कांकेर जिले के वीर जवान गणेश कुंजाम शहीद हो गए. गणेश 16 बिहार रेजीमेंट में सिपाही के पद पर कार्यरत थे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
सिपाही अमन कुमार- बिहार के समस्तीपुर के सुल्तानपुरपुरब गांव के रहने वाले थे. उनके पिता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अपने बाकी दो बेटों को भी देश की सेवा के लिए भेज देंगे. उन्होंने कहा कि चीन की वजह से मेरा बेटा चला गया.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
शहीद सुनाल कुमार पेट्रोलिंग के लिए गए थे. जहां चीनी सैनिकों के साथ झड़प में वो शहीद हो गए. सुनील के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका बड़ा बेचा उन्हें मुखाग्नि देगा. जिस जगह पर सुनील का अंतिम संस्कार हो रहा है वहां लोगों की भारी भीड़ है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पटियाला: भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार मनदीप सिंह के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा है. मंदीप सिंह के एक रिश्तेदार ने बताया कि मंदीप सिंह एक बहुत ही बहादुर लीडर थे जिन्होंने हमारे देश के लिए लड़ते-लड़ते अपनी जान न्यौछावर कर दी.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
शहीद सुनाल कुमार पटना में अंतिम विदाई दी जा रही है. सुनील बिहटा के रहने वाले थे. 2004 में उनकी शादी हुई थी. सुनील अपने पीछे पत्नी तीन बच्चे और बूढ़ें मां-बाप को छोड़ गए हैं. 6 महीने पहले सुनील अपने घर आए थे पर लॉकडाउन की वजह से दोबारा नहीं आ पाए. उनकी बेटी ने कहा मेरे पापा की शहादत का बदला लो. चीनी सैनिकों से झड़प में सुनील शहीद हो गए.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
तेलांगना के सूर्यापेट में संतोष बाबू को अंतिम विदाई दी जा रही है. संतोष बाबू ने राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. संतोष 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे. संतोष अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. संतोष बाबू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू की जान चली गई थी.