Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई रेड की आलोचना करते हुए कहा है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (मनीष सिसोदिया ने) सरकारी स्कूलों में सुधार किया, जो अन्य पार्टियां 70 सालों में नहीं कर पाईं. ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए. पूरे देश की शिक्षा प्रणाली उन्हें सौंप दी जानी चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उन्होंने उन पर सीबीआई छापेमारी की गई है.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग बहुत दु:खी हैं. 27 साल की बीजेपी की सरकार में अहंकार आ गया है. हम पॉजिटिव कैम्पेन चला रहे हैं. हम बता रहे हैं कि अलग-अलग वर्ग के लिये क्या करेंगे. आज भी हम शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने जा रहे हैं. आज हमारे साथ दुनियाभर के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को मैं अपने साथ लेकर आया हूं. न्यू यॉर्क टाइम्स ने भी माना कि वो दुनिया के सबसे बेहतर शिक्षा मंत्री हैं.


गुजरात के लोगों से केजरीवाल का वादा


अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि गुजरात की सरकारी डिस्पेंसरी का बहुत बुरा हाल है. ये इसलिये है ताकि लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़े. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना बहुत महंगा पड़ जाता है. हमने दिल्ली में अस्पताल ठीक किये हैं, मोहल्ला क्लीनिक ठीक किए हैं और इलाज मुफ्त कर दिया है. अब गुजरात में भी सरकार बनने के बाद हम लोगों को मुफ्ट इलाज देंगे, दवाइयां भी फ्री देंगे. उन्होंने कहा कि हम मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, सरकारी अस्पतालों को शानदार बनायेंगे. नये अस्पताल भी तैयार करेंगे. दिल्ली की तरह गुजरात में भी एक्सीडेंट होने पर किसी का भी इलाज मुफ्त किया जाएगा. चाहे सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल हो. हमने इस स्कीम के जरिए दिल्ली में 13 हजार लोगों की जान बचाई है.


ये भी पढ़ें- Patra Chawl Land Scam Case: आर्थर रोड जेल में बंद रहेंगे शिवसेना MP संजय राउत, अदालत ने 5 सितंबर तक बढ़ाई ईडी हिरासत


सिसोदिया बोले मुझे सीएम पद का ऑफर आया


वहीं दूसरी ओर मनीष सिसोदिया ने गुजरात में कहा कि मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था कि मेरे पास संदेशा आया. उस संदेश में ये था कि आप के खिलाफ जो सीबीआई और ईडी के केस चल रहे हैं, उनको खत्म कर दिया जाएगा. आप आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ जाइए हम आपको सीएम बना देंगे, क्योंकि बीजेपी के पास कोई सीएम कैंडिडेट नहीं है. मैंने कहा कि सीबीआई ईडी के जितने के चल रहे हैं, इनकी सच्चाई मैं जानता हूं. यह सारे केस फर्जी हैं. मैं एक ईमानदार आदमी हूं. आप इन केस से मुझे नहीं डरा सकते. रही बात सीएम कैंडिडेट की तो मैंने साफ किया है कि मेरा सपना मुख्यमंत्री बनना नहीं है. मैं राजनीति में मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब लेकर नहीं आया. बल्कि दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने और अब देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का सपना है.


BJP से किसने संदेश दिया?


मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे संदेश दिया, उन्होंने मुझसे कहा कि पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी को हमने ज्वाइन करवाया. असम में हिमंत बिस्वा शर्मा को ज्वाइन करवाया. सिसोदिया ने कहा कि आज गुजरात के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके लिये शानदार शिक्षा की व्यवस्था लागू करेंगे. शिक्षा गारंटी के रूप में ये कहना चाहूंगा कि अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर दें. सरकार बनने के बाद फ्री और शानदार शिक्षा देने का काम करेंगे. शिक्षकों की कमी तुरंत दूर की जायेगी. प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस नाजायज रूप से नहीं बढ़ने देंगे. मुझे उम्मीद है कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिये गुजरात के लोग अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देंगे.


ये भी पढ़ें- Kisan Mahapanchayat LIVE: जंतर-मंतर पर महापंचायत, दिल्ली के कई रूट्स पर जाम, गाजीपुर में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी किसान