Kisan Mahapanchayat LIVE: जंतर-मंतर पर महापंचायत, दिल्ली के कई रूट्स पर जाम, गाजीपुर में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी किसान
Kisan Mahapanchayat LIVE: दिल्ली के जंतर मंतर पर आज किसानों ने महापंचायत बुलाई है. इस महापंचायत से जुड़ी हर अपडेट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़िए.
ABP Live Last Updated: 22 Aug 2022 11:54 AM
बैकग्राउंड
Kisan Mahapanchayat LIVE: देश में बेरोजगारी के विरूद्ध दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसानों की महापंचायत होनी है लेकिन पुलिस ने राजधानी के बाहर से किसानों को आने के लिए...More
Kisan Mahapanchayat LIVE: देश में बेरोजगारी के विरूद्ध दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसानों की महापंचायत होनी है लेकिन पुलिस ने राजधानी के बाहर से किसानों को आने के लिए इजाजत नहीं दी है. कल यानी 21 अगस्त तो किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली में प्रवेश करने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जंतर-मंतर जाने के लिए जब टिकैत गाजीपुर से गुजर रहे थे, तो उन्हें रोक लिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे लौट जाने का अनुरोध किया. ’’भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अहम चेहरे टिकैत ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र के ईशारे पर काम कर रही है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। न रुकेंगे, न थकेंगे और न ही झुकेंगे.’’दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने टिकैत को हिरासत में लिये जाने की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जंतर-मंतर पर होने जा रहे रोजगार आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया. यह बहुत ही निंदनीय है.’’एसकेएम और अन्य किसान संगठन सोमवार को ‘महापंचायत’ आयोजित करेंगे और वे बाहरी जिले के क्षेत्राधिकार से गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर शामिल है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने कहा, ‘‘ इस सिलसिले में टीकरी बॉर्डर पर बाहरी जिले के इलाके, बड़े चौराहों, रेल मार्गों, मेट्रो स्टेशन पर स्थानीय पुलिस एवं बाहरी सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा कानून व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था के लिये निर्देश पहले ही जारी कर दिया गया है. ’’
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
जंतर-मंतर पर महापंचायत, दिल्ली में कई जगहों पर लगा जाम, गाजीपुर में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी किसान
दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत के लिए पहुंच चुके हैं. इस बीच, एक तरफ जहां दिल्ली में कई जगहों पर जाम लग चुका है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजीपुर में प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लिया जा रहा है.